How To Remove Tan Naturally: नेचुरल तरीके से टैनिंग हटाएं और पाएं पार्लर जैसा ग्लोइंग निखार
How To Remove Tan Naturally: क्या आप भी चेहरे की टैनिंग से परेशान हैं? तो अब टेंशन छोड़ें, इन आसान घरेलू तरीकों को अपनाकर आप घर बैठे ही अपनी त्वचा को पार्लर जैसा निखार और ग्लो दे सकते हैं.
How To Remove Tan Naturally: तेज धूप, धूल और गंदगी की वजह से हमारी त्वचा पर टैन आ जाता है. टैनिंग से सिर्फ त्वचा का रंग नहीं बिगड़ता, बल्कि इससे स्किन रूखी और बेजान भी हो जाती हैं. मार्केट में टैनिंग हटाने के लिए कई लोशन और क्रीम मिलती हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा पर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इसलिए इसे हटाने के लिए घरेलू और नेचुरल सबसे अच्छा होता है. ये त्वचा की नमी बनाए रखता है और किसी भी केमिकल का असर स्किन में होने नहीं देता है. इस आर्टिकल में हम आपको घर पर नेचुरल तरीके से टैनिंग हटाने के उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन सुंदर और चमकती दिखेगी.
टैनिंग हटाने के लिए नेचुरल तरीका
नींबू और शहद
इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाएं, फिर इसे टैनिंग वाले हिस्से में अच्छे से चारों तरफ लगाएं. इसके बाद इसे 15-20 मिनट रखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
फायदे: नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होता हैं जो टैन कम करने में मदद करता है. शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, जिससे स्किन मुलायम और निखरी हुई लगती है.
दही और बेसन
इसका इस्तेमाल करें के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दही मिलाएं. फिर इसे चेहरे या टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
फायदा: दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा की गहरी सफाई करता है और बेसन डेड सेल को हटाता है. इससे त्वचा का रंग समान और चमकदार बनता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
गुलाब जल का इस्तेमाल
इसके लिए एक कॉटन पर गुलाबजल लगाकर टैनिंग के हिस्से पर रगड़ें. इसके रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा में निखार आता है.
फायदा: गुलाब जल त्वचा को नमी देता है, टैन कम करता है और त्वचा को तरोताजा बनाता है.
टैनिंग को हटाने के लिए टिप्स
- जब भी धूप में निकले तो फेस को स्टॉल से कवर करें या साथ में हमेशा छाता लेकर जाए.
- दिनभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और त्वचा को मॉइस्चराइजर से हाइड्रेट रखें.
- चेहरे को दिन में 2-3 बार ठंडे या गुनगुने पानी से धोएं, हफ्ते में 1-2 बार हल्का घरेलू स्क्रब या मास्क बनाकर स्किन केयर करें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें
