How To Organize Things In Small Room: रूम में हमेशा फैला रहता है सामान, तो अपनाएं ये आसान टिप्स और कमरे को दें नया लुक

How To Organize Things In Small Room: अगर आपका कमरा छोटा है और बिखरा रहता है तो आप इन टिप्स की मदद से कमरे को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से आप छोटे कमरे में चीजों को कैसे ऑर्गेनाइज कर सकते हैं?

By Sweta Vaidya | November 1, 2025 8:11 AM

How To Organize Things In Small Room: कमरे में चीजों को अच्छे से स्टोर नहीं किया जाए तो पूरा कमरा बिखरा नजर आता है. अगर कमरा छोटा है तो कमरे को ऑर्गेनाइज करना मुश्किल भरा काम हो सकता है. जब जगह कम हो और सामान ज्यादा तो कमरे में जल्दी ही चीजें बिखर जाती हैं और किसी सामान को ढूंढने में भी वक्त लग जाता है. ऐसे में थोड़ी सी प्लानिंग और समझदारी से आप छोटे कमरे को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं और रूम के लुक को पूरी तरह से बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिनका इस्तेमाल कर के आप रूम को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं. 

सबसे पहले क्या करें?

रूम को ऑर्गेनाइज करने के लिए सबसे पहले आप रूम से चीजों को हटा दें और रूम की सफाई कर लें. कई बार कमरे में ऐसी चीजें पड़ी रहती हैं जिनका इस्तेमाल हम नहीं करते हैं और धीरे-धीरे ये चीजें कमरे में जगह घेर लेती हैं. आपके कमरे में जो सामान है उसे ध्यान से देखें और जिन चीजों की आपको जरूरत नहीं है उसे हटा दें. 

सामान को कैसे स्टोर करें?

छोटे कमरे में सामान बिखरा नहीं रहे है इससे बचने के लिए चीजों को ज्यादा इकट्ठा न करें. आप जरूरी सामान को अलमारी में अच्छे से सजा कर रखें. इससे आपका कमरा खुला और साफ दिखेगा. आप सामान को बेड के नीचे भी स्टोर कर सकते हैं. आप जरूरत की चीजों को बॉक्स में रखें और इन बॉक्स को बेड के नीचे सजा कर रख सकते हैं. आप टेबल के नीचे भी चीजों को रख सकते हैं.

रूम के डेकोरेशन को कैसा रखें?

रूम को साफ और ऑर्गेनाइज रखने के लिए ज्यादा सजावट की चीजों को नहीं रखें. आप रूम डेकोरेशन को सिंपल रखें और कमरे को सजाने के लिए कुछ ही चीजों का इस्तेमाल करें.

दीवारों का इस्तेमाल कैसे करें?

सामान रखने के लिए आप दीवारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप शेल्फ में किताबें और कुछ जरूरी चीजों को रख सकते हैं. आप दीवार में हैंगिंग रैक को भी लगा सकते हैं. इसमें रोजाना इस्तेमाल में आने वाली चीजों को रख सकते हैं. आप दीवार में हुक को भी लगा सकते हैं इस पर आप बैग, टोपी, बेल्ट या कपड़े टांग सकते हैं. 

कोने का इस्तेमाल कैसे करें?

आप कमरे के कोने में कॉर्नर शेल्फ लगाकर चीजों को रख सकते हैं. आप कॉर्नर शेल्फ पर पौधे, छोटा लैंप या फोटो फ्रेम लगा कर रूम को सजा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके