How To Grow Pumpkin In Winter: सर्दियों में घर पर उगाएं फ्रेश और ऑर्गेनिक कद्दू, अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स 

How To Grow Pumpkin In Winter: सर्दियों के मौसम में ताजा हरी सब्जियां उगाना आसान होता है. यहां दिए गए गार्डनिंग टिप्स को अपनाकर आप घर के गार्डन में आसानी से कद्दू उगा सकती हैं. इस आर्टिकल में जानिए कद्दू का पौधा लगाने का सही तरीका.

By Sakshi Badal | October 30, 2025 1:17 PM

How To Grow Pumpkin In Winter: सर्दियों का मौसम ताजी सब्जियां उगाने के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इस समय हल्की धूप और नमी पौधे को जल्दी तैयार करने में मदद करती है. अक्टूबर से दिसंबर के बीच कद्दू के बीज बोना सबसे सही समय होता है. कद्दू एक बेहद पौष्टिक सब्जी है, जो विटामिन, मिनरल्स और फाइबर से भरपूर होती है. यह न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. ऐसे में अगर आप भी बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त सब्जियां छोड़ घर पर ऑर्गेनिक सब्जी उगाने की सोच रहे हैं तो आसानी से कद्दू का पौधा लगा सकते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर कद्दू का पौधा उगाने का सही तरीका.

कद्दू का पौधा कैसे उगाएं?

घर पर कद्दू का पौधा लगाना बेहद आसान है. किसी भी बड़े गमले या प्लास्टिक ट्रे में आप कद्दू का पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए आपको कद्दू के अच्छे क्वालिटी के बीज चाहिए होंगे जो आप पास की नर्सरी या किसी ऑर्गेनिक स्टोर से खरीद सकते हैं. साथ ही कद्दू को उगाने के लिए हल्की उपजाऊ और जैविक खाद्य युक्त मिट्टी चाहिए. 

मिट्टी कैसे तैयार करें?

कद्दू के बीज बोने के लिए हल्की गीली और उपजाऊ मिट्टी चाहिए. गमले में मिट्टी डालें और इसमें जैविक खाद और गोबर मिलाएं. इसके ऊपर थोड़ा सा पानी मिलाकर मिट्टी गीला करें और अच्छे से मिलाएं. 

Pumpkin growing tips, (ai image)

कद्दू के बीज कैसे बोएं?

गमले में एक इंच गहराई तक बीज डालें. सभी बीज को 2-3 इंच की दूरी पर रखकर थोड़ा मिट्टी में दबाएं. अब ऊपर से थोड़ा पानी डालकर गमले को धूप वाली जगह पर रखें. कद्दू के पौधे को कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप जरूरत होती है. 

कद्दू के पौधे की देखभाल कैसे करें?

बीज बोने के बाद गमले में पानी डालें. अब हर 5-6 दिन में पौधे को पानी देते रहें. हफ्ते में एक बार गोबर का खाद ऊपर से डालें ताकि पौधे को उगने में सारे जरूरी पोषक तत्व मिल पाए. जब बीज अंकुरित होने लगे तो पौधे में ज्यादा पानी न डालें. रोजाना पौधे को 6-7 घंटे की धूप जरूर लगाएं. जब पत्ते निकलना शुरू हो जाए तो बेल को सहारा देने के लिए गमले की मिट्टी में एक लकड़ी लगाएं. 

कद्दू का पौधा लगने में कितना समय लगता है?

कद्दू का पौधा पूरी तरह तैयार होने में 80-90 दिन का समय लगता है. जब फल का रंग हल्का नारंगी होने लग जाए और पत्तियां और डंठल सूखकर पीले पड़ जाए तो समझिए कद्दू की कटाई का समय आ गया है. 

कद्दू के पौधे को कितनी धूप लगाएं?

कद्दू के पौधे को कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप जरूरत होती है. 

यह भी पढ़ें: How To Grow Garlic In Winter: सर्दियों के मौसम में घर की बालकनी में उगाना चाहते हैं लहसुन, तो अपनाएं ये बेस्ट गार्डनिंग टिप्स 

यह भी पढ़ें: How To Grow Methi At Home: अब बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर के गार्डन में इस तरह उगाएं फ्रेश मेथी के पत्ते

यह भी पढ़ें: How To Grow Palak In Winter: कुछ ही हफ्तों में हरी-भरी पत्तियों से भर जाएगा गमला, जानें घर पर ताजा पालक उगाने का आसान तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.