Homemade Hair Oils: महंगे प्रोडक्ट्स को डस्टबिन में करें डंप! घर पर बने ये हेयर ऑइल्स आपके बालों को बनाएंगे हेल्दी और स्ट्रॉन्ग
Homemade Hair Oils: अगर आप लगातार बढ़ते इस पॉल्यूशन के दौर में भी अपने बालों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनाये रखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको घर पर तैयार किये जाने वाले हेयर ऑइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं.
Homemade Hair Oils: सर्दियों के इन दिनों में सिर्फ आपकी स्किन ही डैमेज नहीं होती है बल्कि आपके बालों पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. गर्मियों के दिनों की तुलना में अगर बात करें तो सर्दियों के दिनों में हमारे बाल ज्यादा डैमेज होते हैं. जब हमारे बाल डैमेज होना शुरू होते हैं तो इनके टूटने-झड़ने या फिर सफेद होने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जब ऐसा होना शुरू होता है तो हम घबरा जाते हैं और उन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं जो काफी महंगे होते हैं और साथ ही केमिकल्स से लोडेड भी. इस तरह के जो प्रोडक्ट्स होते हैं वे हमें फायदा तो नहीं पहुंचा पाते हैं लेकिन इनकी वजह से हमारे बालों को नुकसान जरूर होता है. आपके साथ ऐसा न हो और आपके पैसे भी बचे रहे इसके लिए आज हम आपको घर पर ही कुछ ऐसे ऑइल्स बनाना सिखाने वाले हैं जिनका इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर अगर आप करें तो इससे सिर्फ आपके बाल पॉल्यूशन से नहीं बचे रहते हैं बल्कि और भी कई तरह के अन्य प्रॉब्लम्स से सुरक्षित रहते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
नारियल तेल और नीम की पत्तियों का जादू
अगर आपको सर्दियों के इन दिनों में डैंड्रफ की प्रॉब्लम रहती है तो आपको एक बार इस ऑइल को जरूर ट्राई करना चाहिए. इसके लिए आपको एक स्टील के कटोरे में 100 एमएल नारियल तेल को ले लेना है और इसमें मुट्ठीभर नीम की पत्तियां डालकर अच्छे से तबतक उबाल लेना जबतक इसका रंग हल्का सा हरा न हो जाए. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक कांच की बोतल में स्टोर कर लें. जब आप इस ऑइल का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपको सिर्फ डैंड्रफ की प्रॉब्लम से छुटकारा नहीं मिलता बल्कि स्कैल्प में हो रही खुजली से भी आपको छुटकारा मिलता है.
नारियल तेल और करी पत्तों का करें इस्तेमाल
करी पत्तों का इस्तेमाल सिर्फ आप अपने भोजन को टेस्टी बनाने के लिए नहीं बल्कि अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए भी कर सकते हैं. अगर आप अपने बालों को मजबूत बनाना, समय से पहले बालों के सफेद होने की प्रॉब्लम से छुटकारा और इसके साथ ही हेयर ग्रोथ को बूस्ट करना चाहते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल नारियल तेल के साथ जरूर करना चाहिए. इस हेयर ऑइल को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले 250 एमएल नारियल के तेल में मुट्ठीभर करी पत्ते के पाउडर को डालकर अच्छे से उबाल लेना है. जब यह ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक कांच के कंटेनर में रख लें. इस ऑइल का इस्तेमाल कुछ ही समय करने पर आपको अपने बाल पहले से ज्यादा मजबूत और घने महसूस होने लगते हैं.
कैस्टर ऑइल के साथ मिक्स करें आर्गन ऑइल
अगर आपके बाल काफी ज्यादा ड्राई और फ्रिजी हैं तो इस कॉम्बिनेशन से बेहतर आपके लिए और कुछ भी नहीं है. इस मैजिकल ऑइल को तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच कैस्टर ऑइल, चार चम्मच आर्गन ऑइल, दो चम्मच जोजोबा ऑइल और करीबन पांच बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑइल की जरूरत पड़ती है. आपको इन सभी ऑइल्स को अच्छे से मिक्स कर लेना है और फिर इन्हें स्टोर करके एक कांच के कंटेनर में रख लेना है. जब आप इस ऑइल का इस्तेमाल अपने बालों पर हफ्ते में सिर्फ दो बार करते हैं तो आपके बाल शाइनी बनते हैं, पॉल्यूशन की वजह से डैमेज्ड बाल रिपेयर होने लगते हैं और साथ ही जड़ें भी मजबूत होने लगती हैं.
यह भी पढ़ें: Natural Hair Packs: घर पर बनाएं ये 5 नेचुरल और बजट फ्रेंडली हेयर पैक्स, देखते ही देखते बाल होंगे घने और मजबूत
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
