Winter Special Carrot Soup Recipe: सर्दियों की ठंडी शाम में लें गरमा-गरम सूप का मजा, इस तरह घर पर बनाएं हेल्दी और क्रीमी गाजर का सूप

Winter Special Carrot Soup Recipe: ठंड के मौसम में शाम के समय में कुछ गरमा-गरम पीने की तलब होती है और ऐसे में अगर आप रोज की वही चाय से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं तो गाजर से बना टेस्टी सूप आपके लिए परफ्केट रहेगा. कम समय और कुछ बेसिक इंग्रेडिएंट्स से तैयार होने वाली यह सूप सर्दियों की शाम के लिए परफेक्ट है.

Winter Special Carrot Soup Recipe: अक्सर सर्दियों की ठंडी शाम में कुछ गरमा-गरम पीने का मन होता है जो दिल को सुकून और शरीर को गरमाहट दे. ऐसे में शाम की ठंडी हवाओं के साथ गरमा गरम चाय की चुस्की तो आपने हर बार ली होगी लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल गाजर का सूप बनाने का तरीका जो ठंड की शाम के लिए बेस्ट है. तो चलिए जानते हैं गाजर का सूप बनाने का तरीका. 

गाजर का सूप बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • गाजर – एक कप 
  • प्याज – एक बारीक कटा हुआ
  • अदरक – एक चम्मच (बारीक कटा  हुआ)
  • लहसुन – एक चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
  • फ्रेश क्रीम – एक चम्मच
  • पानी – 4 कप
  • ताजा हरा धनिया – दो चम्मच
  • तेल – पकाने के लिए 

यह भी पढ़ें: Pumpkin Soup Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं हेल्दी और क्रीमी सूप, जानें सिक्रेट रेसिपी

गाजर का सूप बनाने की विधि क्या है?

  • गाजर का सूप बनाने के लिए सबसे पहले गाजर, प्याज को अच्छे से धोकर काट लें. 
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें अदरक, लहसुन और प्याज डालकर पकाएं. 
  • जब प्याज हल्के सुनहरे रंग का हो जाए तो इसमें गाजर डालें. इसे कम से कम 5 से 6 मिनट के लिए भुन लें.
  • फिर इसमें नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं. अब इसमें चार कप पानी डालें और फिर ढककर 10-15 मिनट के लिए पकने दें.
  • अब एक मिक्सर जार में डालकर इसे बारीक पीस लें. 
  • इसके बाद एक बाउल में तैयार सूप को निकालें और इसमें काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं. अब ऊपर से ताजा हरा धनिया और फ्रेश क्रीम डालकर सजाएं.

यह भी पढ़ें: Palak Paneer Paratha Recipe: सर्दियों के लिए परफेक्ट रेसिपी, सुबह के नाश्ते में बनाएं पालक और पनीर से बने स्वादिष्ट पराठे

यह भी पढ़ें: Winter Special Palak Paratha Recipe: सर्दियों के लिए परफेक्ट डिश, आलू पराठा नहीं, इस बार टाई करें ताजा पालक से बना ये टेस्टी पराठा

यह भी पढ़ें: Gobhi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में सर्व करें ये गरमा-गरम गोभी का पराठा, स्वाद ऐसा की बच्चे हर दिन करेंगे खाने की मांग

 

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >