Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes: विश्वकर्मा पूजा पर अपने करीबी लोगों को यहां से भेजें शुभ संदेश
Happy Vishwakarma Puja 2025: इस विश्वकर्मा पूजा अपनों को भेजें शुभकामनाएं. इन संदेशों के जरिए अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ बधाई संदेश बांट सकते हैं.
Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes and Quotes: भारत की संस्कृति में हर पर्व का अपना विशेष महत्व है, और विश्वकर्मा पूजा भी उन्हीं में से एक है. शिल्पकारों को समर्पित विश्वकर्मा पूजा का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी 17 सितंबर को मनाया जाएगा. इस खास दिन के मौके पर लोग मशीनों की चाहे इस्तेमाल घर पर किया जाता हो या कारखानों में पूजा करते हैं. आप इस विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर इस आर्टिकल में कुछ शुभकामनाएं हैं जिन्हें आप अपने परिवार वालों और दोस्तों को इस शपर भेज सकते हैं.
विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ संदेश ( Wishes and quotes for Vishwakarma Puja)
- भगवान विश्वकर्मा जी की कृपा से आपका जीवन खुशियों,
समृद्धि और सफलता से भर जाए.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.
Vishwakarma puja wishes photo
Vishwakarma Puja Special Kheer: विश्वकर्मा पूजा पर बनाएं ये स्पेशल खीर, जानें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी
- निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.
- विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद सदा आपके साथ हो,
जीवन में खुशियों का बसेरा और सफलता अपार हो.
हर काम में मिले आपको तरक्की और मान,
विश्वकर्मा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.
Vishwakarma puja wishes images
- कार्य में सफलता और जीवन में खुशहाली,
विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे
विश्वकर्मा पूजा 2025 की हार्दिक बधाई.
- आपके काम में लगे हाथों में शक्ति और सफलता हमेशा बनी रहे.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
Happy vishwakarma puja wishes images
- हाथों की मेहनत रंग लाए,
विश्वकर्मा पूजा आपके जीवन में खुशियां लाए
विश्वकर्मा पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.
- कामयाबी आपके कदम चूमे,
विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद सदैव साथ रहे
विश्वकर्मा पूजा 2025 की शुभकामनाएं!
Happy vishwakarma puja wishes images
- आपके कार्य में निखार आए,
जीवन में शांति व आनंद बना रहे
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आपको और आपके परिवार को विश्वकर्मा पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान विश्वकर्मा आपके कार्य में सफलता और समृद्धि दें.
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Bhog: भगवान विश्वकर्मा को अर्पित करें ये खास प्रसाद और पाएं आशीर्वाद
यह भी पढ़ें: Vishwakarma Puja Prasad: विश्वकर्मा पूजा पर भगवान को लगाएं इस चीजों का भोग, हर मनोकामना होगी पूर्ण
