Green Nail Art for Christmas: क्रिसमस की पार्टी में स्टनिंग लुक देंगे हरे रंगों वाले ये नेल आर्ट

Green Nail Art for Christmas: क्रिसमस की पार्टी में खुद को अलग दिखाने के लिए आप यहां बताए जा रहे फैंसी नेल आर्ट को एप्लाई कर सकते हैं. ये नेल आर्ट दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं.

By Rani Thakur | December 20, 2025 12:59 PM

Green Nail Art for Christmas: क्रिसमस अब बहुत करीब है और हर कोई इसकी पार्टी की तैयारियों में जुटा है. खासकर लड़कियां इस मौके पर खुद को सजाने का विशेष ख्याल रखती हैं. यानी उनके कपड़ों से लेकर मेकअप तक में किसी तरह की कमी नहीं चाहिए. जब हम मेकअप की बात कर रहे हैं तो नेल आर्ट को अलग कैसे रख सकते हैं. आजकल किसी भी पार्टी में जाने के लिए लड़कियां तरह-तरह नेल आर्ट करवाती हैं. आज हम आपको क्रिसमस स्पेशल हरे रंग के नेल आर्ट के बारे में बताएंगे. इसे लगाकर आप पार्टी में सबसे स्टनिंग दिखेंगी. तो चलिए देखते हीं क्रिसमस स्पेशल हरे नेल आर्ट डिजाइन को.

क्रिसमस ट्री नेल आर्ट

क्रिसमस ट्री वाले नेल आर्ट को आप बहुत आसानी से बना सकते हैं. इस नेल आर्ट को लगाकर आपके अंदर क्रिसमस वाली फीलिंग आएगी और आप त्योहार का भरपूर आनंद उठा सकेंगे.

मिस्टलेटो नेल आर्ट

क्रिसमस के लिए यह एक बहुत ही प्यारा और आसान नेल आर्ट है. आप अगर चटख और आकर्षक डिजाइन पसंद नहीं करते हैं तो आपको यह आइडिया बहुत पसंद आएगी.

इसे भी पढ़ें: Christmas Nail Art Ideas: क्रिसमस के लिए देखें सबसे प्यारे और ग्लैमरस नेल आर्ट डिजाइंस – रेड, व्हाइट, ग्लिटर और सांता थीम डिजाइंस

चमकीले हरे नाखून

क्रिसमस के मौके पर हरे रंगों वाले चमकीले नेल आर्ट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. यह नेल आर्ट सिंपल होने के साथ-साथ देखने में बहुत ही आकर्षक होते हैं.

गहरे हरे रंग के क्रिसमस नेल पॉलिश

गहरे हरे रंग के नेल पेंट छोटे नाखूनों पर खूबसूरती का जादू बिखेरते हैं. यह नेल आर्ट आपके नाखूनों को बेहद आकर्षक तरीके से निखारता है.

इसे भी पढ़ें: Latest Winter Nail Paint: सर्दियों में हाथों को दें खूबसूरत लुक, नाखूनों को देखकर हर कोई करेगा तारीफ

इसे भी पढ़ें: Simple Nail Art Design: अब पार्लर के खर्च से पाएं छुटकारा, घर पर बनाएं सिंपल और खूबसूरत नेल आर्ट