Green Chutney Recipe: स्नैक में आएगा मार्केट वाला स्वाद इस हरी चटनी के साथ, घर पर करें आसानी से तैयार 

Green Chutney Recipe: अगर आप घर पर चाट बना रहे हैं या पकौड़े के लिए चटनी बनाने की सोच रहे हैं तो हरी चटनी एक परफेक्ट चॉइस है. आसानी से बनने वाली ये चटनी खाने के स्वाद को बढ़ा देती है.

By Sweta Vaidya | September 13, 2025 2:52 PM

Green Chutney Recipe: चटनी एक ऐसी चीज है जो खाने के स्वाद को बढ़ा देती है. अक्सर घरों में कई तरह की चटनी बनाई जाती है. चटनी की खास बात है कि ये कम चीजों से तैयार हो जाती है और बोरिंग खाने में स्वाद का तड़का लगा देती है. हरी चटनी एक ऐसी ही चटनी है जिसका इस्तेमाल आप कई चीजों में कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल चाट में, सैंडविच में या समोसे के साथ खाया जाता है. धनिया और पुदीना की खुशबू से भरपूर ये हरी चटनी स्वाद को बढ़ाती है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और यह तुरंत तैयार हो जाती है. हरी मिर्च के साथ इसका तीखा स्वाद आपके स्नैक्स का मजा दोगुना कर देता है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हरी चटनी को बनाने का तरीका. 

हरी चटनी बनाने के लिए सामग्री 

  • ताजा धनिया पत्ते- 1 कप
  • ताजा पुदीना पत्ते- आधा कप
  • हरी मिर्च- 2-3
  • अदरक- 1 छोटा टुकड़ा
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • जीरा- छोटा चम्मच
  • पानी

यह भी पढ़ें- Besan Papdi Recipe: घर पर तैयार करें शानदार नमकीन, बनाएं कुरकुरी और मसालेदार बेसन पापड़ी 

हरी चटनी बनाने की विधि (Green Chutney Recipe)

  • हरी चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आप धनिया और पुदीना की पत्तियों को अच्छी तरह धोकर काट लें.
  • अब आप मिक्सर जार में धनिया, पुदीना, हरी मिर्च, अदरक और जीरा को डालें.
  • अब आप इसमें थोड़ा पानी डालें और इसे बारीक पीस लें.
  • अब इसमें नींबू का रस और नमक डालकर अच्छे से मिला लें. आपकी हरी चटनी तैयार है. इस चटनी का इस्तेमाल आप चाट में या पकौड़े के साथ ट्राई करें. 

यह भी पढ़ें- Arbi Sabji Recipe: खाने का स्वाद होगा दोगुना, जब तैयार करेंगे बिना प्याज-लहसुन के टेस्टी अरबी की सब्जी

यह भी पढ़ें- Masala Moongfali: सफर और स्नैक टाइम के लिए बेस्ट, आसानी से बनाएं मसाला मूंगफली नमकीन