Good Morning Wishes For Friends: सुबह को बनाएं खास, अपने दोस्तों को भेजें ये प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes For Friends: सुबह की शुरुआत करें अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग विशेज भेजकर. ये शुभकामनाएं आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ले आएंगी.

By Sweta Vaidya | October 29, 2025 8:01 AM

Good Morning Wishes For Friends: सुबह का समय नई उम्मीदों और ताजगी से भरा होता है. अगर दिन की शुरुआत आप अपने प्यारे दोस्तों को गुड मॉर्निंग विश करने से करते हैं तो दिन और भी खास बन जाता है. सुबह-सुबह आपका मैसेज आपके दोस्त के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ले आएगा. इसलिए अपने दोस्तों को प्यार भरे संदेश भेजें. इस आर्टिकल में कुछ खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज हैं जिन्हें आप दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उनके दिन को खास बना सकते हैं. तो आइए देखते हैं कुछ गुड मॉर्निंग विशेज. 

Good Morning Wishes For Friends In Hindi

  • सुबह की ठंडी हवा तुम्हें छू जाए,

तेरा दिन सुहाना हो जाए,

जो भी चाहो वो तेरा हो जाए,

दोस्त, तेरी हर सुबह प्यारी हो जाए.

गुड मॉर्निंग मेरे प्यारे दोस्त. 

  • हंसी के साथ दिन की शुरुआत करो, क्योंकि मुस्कान सबसे बड़ी ताकत है.

सुप्रभात दोस्त.

  • हर दिन एक नया मौका है, इसे बेहतरीन बनाओ 

सुप्रभात.

Morning wishes for friend
  • गुड मॉर्निंग मेरे प्यारे दोस्त. 

दिन भर पॉजिटिव रहो और सबके चेहरे पर मुस्कान लाओ. 

  • गुड मॉर्निंग यार

तेरे जैसा दोस्त खुदा की सौगात है,

तेरी दोस्ती ही मेरी सबसे बड़ी बात है.

Wishes in hindi
  • हर सुबह तेरे चेहरे की मुस्कान बनी रहे,

हर गम तुझसे दूर रहे मेरे यार,

गुड मॉर्निंग.

Morning image ( ai image)
  • सुबह की ठंडी हवा तेरे दिल को सुकून दे,

सूरज की किरणें तुझे नई उम्मीदें दें,

तेरा हर दिन खुशनुमा और प्यारा हो,

गुड मॉर्निंग दोस्त. 

Good morning image ( ai image)
  • उठो मेरे यार, नई सुबह आई है,

तेरे चेहरे पर खुशियों की रौनक लाई है,

हर गम को पीछे छोड़ आगे बढ़ो 

सुप्रभात मेरे प्यारे दोस्त.

  • हर दिन तुम्हारी जिंदगी में नई रोशनी लेकर आए,

हर पल तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान रहे,

मेरे प्यारे दोस्त गुड मॉर्निंग. 

  • गुड मॉर्निंग यार.

सूरज की किरणें तेरे चेहरे को चमकाएं,

हर दुख तुझसे दूर हो जाए, बस खुशियां गले लगाएं.

Wishes for friends in hindi ( ai image)
  • नया सवेरा नई उमंग लाया है,

हर सपना तेरा साकार हो, यही दुआ है.

गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त.

यह भी पढ़ें- Old Curtain Reuse Ideas: पुराने पर्दे से बनाएं कुछ नया, ट्राई करें ये आइडियाज 

यह भी पढ़ें- Chana Dal Appe Recipe: बच्चों को टिफिन में दें टेस्टी सरप्राइज, बनाएं चना दाल अप्पे