Ganesh Puja Flower Decoration: घर पर फूलों से कुछ ऐसे बप्पा का स्वागत, हर मनोकामना होगी पूरी

Ganesh Puja Flower Decoration: यदि आप भी इस बार गणपति के आगमन पर अपने घर के दरवाजे को विशेष रूप से सजाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए 5 आसान और सुंदर डेकोरेशन आइडियाज को ज़रूर आजमाएं.

By Prerna | August 25, 2025 12:06 PM

Ganesh Puja Flower Decoration: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा. दस दिनों तक चलने वाले इस खास पर्व में लोग अपने घरों की सफाई के साथ-साथ पूरे उत्साह से सजावट भी करते हैं. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा का स्वागत बड़े धूमधाम से किया जाता है, और ऐसे में घर की चौखट और मुख्य द्वार की सजावट का भी खास महत्व होता है. माना जाता है कि जब घर की सीमा सुंदर और पवित्र होती है, तो गणेश जी का आगमन भी अधिक शुभता लेकर आता है.यदि आप भी इस बार गणपति के आगमन पर अपने घर के दरवाजे को विशेष रूप से सजाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए 5 आसान और सुंदर डेकोरेशन आइडियाज को ज़रूर आजमाएं:                                                                                                                                     

1. आम के पत्तों की पारंपरिक तोरण

गणेश चतुर्थी पर मुख्य द्वार को आम के हरे पत्तों से बनी माला (तोरण) से सजाना शुभ माना जाता है. आम के पत्ते समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं. इन्हें धागे में पिरोकर दरवाजे के ऊपर टांग दें. यह बुरी शक्तियों को दूर रखने में सहायक माना जाता है.

Ganesh chturthi flower decoration at home

2. फूलों की सुंदर लटकन

मौसमी फूलों जैसे गेंदे और गुलाब से बनी माला दरवाजे को बेहद आकर्षक बना देती है. धागे में फूलों को पिरोकर लंबे-लंबे स्ट्रिंग्स तैयार करें और इन्हें चौखट या मंदिर के आस-पास सजाएं. यह न केवल सौंदर्य बढ़ाता है बल्कि वातावरण को भी सुगंधित करता है.

Ganesh chturthi flower decoration at home

3. फूलों की रंगोली से करें स्वागत

मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है. आप रंग-बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों, रंगोली पाउडर या चावल के आटे से स्वास्तिक, ओम या कोई मनपसंद डिज़ाइन बना सकती हैं. यह गणपति बप्पा के स्वागत के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संकेत होता है.

Ganesh chturthi flower decoration at home

4. दुपट्टों और रंगीन कपड़ों की सजावट

अगर आप कुछ अनोखा करना चाहती हैं तो रंग-बिरंगे दुपट्टों या फैब्रिक से दरवाजे की सजावट करें. सिल्क या शिफॉन जैसे हल्के कपड़ों को मोड़कर या लपेटकर दरवाजे पर बांधें. यह सजावट पारंपरिक के साथ-साथ रॉयल लुक भी देती है.

Ganesh chturthi flower decoration at home

5. फूलों और दीपक सजाएं प्रवेश द्वार

रात के समय सजावट को और भी खास बनाने के लिए दरवाजे के पास दीपक या फेयरी लाइट्स लगाएं. यह न केवल गणपति बप्पा के स्वागत में उजाला करता है, बल्कि एक पवित्र और आनंदमय वातावरण भी बनाता है.

Ganesh chturthi flower decoration at home

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Decoration: केवल 1,000 रुपये में बप्पा के घर को बनाएं पार्टी वाइब वाला मंडप, देखते रह जाएंगे लोग

यह भी पढ़ें: Ganpati Decoration 2025:बप्पा के स्वागत के लिए ट्राई करें ये 5 शानदार आइडियाज

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Pencil Drawing: सिर्फ पेंसिल से बनाएं गणपति बप्पा की खूबसूरत ड्रॉइंग, हर तरफ होगी तारीफ