Ganesh Chaturthi Red Saree Look 2025: फेस्टिव लुक को बनाना है खास, तो अपनाएं ये 5 लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स

Ganesh Chaturthi Red Saree Look 2025: गणेशोत्सव पर अगर आप भी रेड साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो चलिए जानते है 5 ऐसे स्टाइलिश रेड साड़ी जो आपके फेस्टिव लुक को खास बना देंगे.

By Sakshi Badal | August 26, 2025 12:54 PM

Ganesh Chaturthi Red Saree Look 2025: इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त यानी बुधवार से मनाया जाएगा. इस पावन अवसर पर लोग बड़े उत्साह से गणपति बप्पा को घरों में स्थापित कर पूजा करते हैं. इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक और खूबसूरत लुक अपनाना पसंद करती हैं. साड़ियों में खास तौर पर लाल रंग की साड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती है. त्योंहारों पर लाल रंग पहनना बेहद शुभ माना जाता है.रेड साड़ी सिर्फ धार्मिक दृष्टी से ही नहीं बल्कि फैशन के लिहाज से भी स्टाइलिश लगती है. रेड कलर पहनने पर चेहरा दमक उठता है और त्योहार की रौनक भी बढ़ जाती है. इस गणेशोत्सव पर अगर आप भी रेड साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो चलिए जानते है 5 ऐसे स्टाइलिश रेड साड़ी जो आपके फेस्टिव लुक को खास बना देंगे.

रेड सिल्क साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

त्योहारों और पूजा पाठ में सिल्क साड़ी बेहद पसंद किया जाता है. इस गणेश पूजा पर गोल्डन बॉर्डर वाली रेड सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पहनें। साथ ही गोल्डन झुमके, बिंदी, रेड लिपस्टीक लगाएं. हेयरस्टाइल के लिए बालों का जुड़ा बनाकर उसमें गजरा लगाएं. ऐसे तैयार होने पर आपका लुक बेहद आकर्षक दिखेगा. 

Red silk saree with golden border

बनारसी रेड साड़ी

गणेश पूजा पर बनारसी रेड साड़ी स्टाइल करना बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है. इसकी चमकदार जरी वर्क और रिच फैबरिक आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक भी देगा. इसे ज्वेलरी, झुमके और गजरे के साथ स्टाइल करने से आपकी शोभा और भी बढ़ेगी.त्योहारो पर बनारसी  साड़ी एथनिक और रॉयल लुक देता है जो आपको दूसरों से अलग दिखाता है. अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए गोल्डन शेड्स का आईशैडो और गजरे का इस्तेमाल जरूर करें. 

Banarasi red saree for ganpati fashion

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi Modak Recipe: बप्पा को करना चाहते हैं खुश तो इन आसान रेसिपीज से घर पर तैयार करें भोग वाले स्पेशल मोदक

रेड जॉर्जेट साड़ी 

जॉर्जेट साड़ी हल्की और आरामदायक होती है, जिसमे थोड़ा ग्लैमर भी जुड़ा रहता है. अगर आप मॉडर्न के साथ ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो यह साड़ी बेस्ट रहेगी. इसके साथ डीप नेक या कटवर्क ब्लाउज पहनें. साथ ही मैचिंग ज्वेलरी और झुमकों के साथ आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक मिलेगा. 

Red georgete saree for ganpati fashion

रेड कॉटन हैंडलूम साड़ी

जिन्हें सिंपल और सोबर लुक पसंद है, उनके लिए रेड कॉटन हैंडलूम साड़ी साड़ी बेस्ट है. यह साड़ी बहुत ही हल्की और पहनने में आरामदायक होती है. घर की पूजा और होम डेकोरेशन के वक्त यह साड़ी पहनना बिल्कुल परफेक्ट रहेगा.

Red cotton handloom saree for ganpati fashion

कांजीवरम सिल्क साड़ी 

 फेस्टीव सीजन में कांजीवरम सिल्क साड़ी क्लासिक दिखती है. गोल्डन जरी वाली रेड कांजीवरम साड़ी आपको साउथ इंडियन ट्रेडिशनल टच देती है. इसे टेंपल ज्वेलरी और गजरे के साथ पहनने पर आपका लुक बेहद रॉयल और डिवाइन लगेगा.

Red kanjivaram silk saree

यह भी पढ़े: Ganesh Puja 2025 Nauvari Saree Look: गणेश उत्सव में मचाएं धूम नौवारी साड़ी लुक में करें बप्पा का स्वागत

यह भी पढ़े: Maharashtrian Nath Designs 2025: गणेश चतुर्थी पर पहनें स्पेशल महाराष्ट्रीयन नथ, यहां देखें यूनिक डिजाइन्स

यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी व्रत के दौरान इन चीजों का करें सेवन, टेस्ट के साथ मिलेगा भरपूर पोषण