Feng Shui Tips: ऑफिस डेस्क पर अगर रख लीं ये 3 चीजें, तो बदल जाएंगे आपके किस्मत के पन्ने
Feng Shui Tips: फेंगशुई के कुछ आइटम्स इसमें मददगार साबित हो सकते हैं. इन्हें अगर ऑफिस डेस्क पर सही जगह रखा जाए, तो करियर ग्रोथ के साथ-साथ पॉजिटिविटी भी बनी रहती है. जानिए कौन-सी तीन चीजें आपके लिए शुभ साबित हो सकती हैं.
Feng Shui Tips: कहा जाता है कि सब्र करने वालों को सफलता जरूर मिलती है, लेकिन जब बात ऑफिस और प्रमोशन की हो, तो कई बार धैर्य टूटने लगता है. मेहनत करने के बावजूद रिज़ल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं मिल पाता. ऐसे में जरूरी है कि काम के साथ-साथ आप अपने आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखें. फेंगशुई के कुछ आइटम्स इसमें मददगार साबित हो सकते हैं. इन्हें अगर ऑफिस डेस्क पर सही जगह रखा जाए, तो करियर ग्रोथ के साथ-साथ पॉजिटिविटी भी बनी रहती है. जानिए कौन-सी तीन चीजें आपके लिए शुभ साबित हो सकती हैं.
1. लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को खुशहाली और पॉजिटिव एनर्जी का प्रतीक माना जाता है. इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से तनाव कम होता है और बिज़नेस या करियर में तरक्की के मौके बढ़ते हैं. ध्यान रखें कि इसे हमेशा एग्जिट गेट की ओर मुख करके ही रखें.
2. मनी प्लांट
मनी प्लांट सिर्फ घर ही नहीं, ऑफिस डेस्क के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है. यह पौधा नेगेटिव एनर्जी को सोखकर पॉजिटिव वाइब्स फैलाता है. सही दिशा में रखने से करियर में नए अवसर और वेतन वृद्धि की संभावना भी बढ़ सकती है.
3.फेंगशुई ड्रैगन
ऑफिस डेस्क पर फेंगशुई ड्रैगन रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि सही दिशा में रखने पर यह करियर में सफलता दिलाता है और ऑफिस में आपकी पहचान मजबूत बनाता है. इसे इस तरह रखें कि ड्रैगन का चेहरा आपकी ओर हो, यानी जिस दिशा में आप बैठकर काम करते हैं. खासतौर पर बिज़नेस करने वालों के लिए यह बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इससे काम तेजी से आगे बढ़ता है और प्रगति के अवसर बढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: बेडरूम में भूल कर भी न रखें ये चीजें, वरना जो होगा उसे नहीं कर पाएंगे सहन
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स
