Eggless Chocolate Mug Cake Recipe: बिना ओवन के, सिर्फ 5 मिनट में बनाएं एगलेस चॉकलेट मग केक

Eggless Chocolate Mug Cake Recipe: अचानक अगर खाने का मन है चॉकलेट तो सिर्फ 5 मिनट में बनाएं एगलेस चॉकलेट मग केक.बच्चों और बड़ों दोनों के लिए परफेक्ट है.

By Shinki Singh | November 11, 2025 5:12 PM

Eggless Chocolate Mug Cake Recipe: मीठा खाना हर किसी को पसंद होता है और घर में जब कुछ मीठाा बनाना हो तब लगता है टाईम कैसे मैनेज किया जाये.ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं. आज हम आपकाे एगलेस चॉकलेट मग केक की रेसिपी बताने जा रहें हैं. यह एक ऐसी जादुई रेसिपी जिसे आप सिर्फ 5 मिनट में घर के माइक्रोवेव में आसानी से बना सकते हैं. यह मग केक न केवल एगलेस होता है बल्कि इतना नरम, फूला हुआ और चॉकलेट से भरपूर होता है कि आपका हर बाइट आपको मजा देगा.

सामग्री

  • मैदा – 4 बड़े चम्मच
  • कोको पाउडर – 2 छोटे चम्मच
  • चीनी – 3 बड़े चम्मच (स्वाद अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं)
  • बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • दूध – 3 बड़े चम्मच
  • तेल – 2 छोटे चम्मच (या मक्खन)
  • वनीला एसेंस – ½ छोटा चम्मच
  • चॉकलेट चिप्स – 1 बड़ा चम्मच (ऑप्शनल)

विधि

  • सूखी सामग्री मिलाएं : एक बड़ा मग लें या दो छोटे मग और उसमें मैदा, पिसी हुई चीनी, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि गुठलियां न बनें.
  • गीली सामग्री मिलाएं : अब इसमें दूध, तेल या पिघला हुआ बटर और वनीला एसेंस डालें.
  • बैटर तैयार करें : सभी चीजों को एक कांटे की मदद से तब तक मिलाएं जब तक एक चिकना, गाढ़ा घोल तैयार न हो जाए.
  • माइक्रोवेव करें : मग को माइक्रोवेव में रखें और इसे 1 मिनट 30 सेकंड से 2 मिनट तक हाई पावर पर बेक करें.
  • जांच करें और परोसें: मग के बीच में एक टूथपिक डालकर देखें. अगर वह साफ निकलती है तो केक तैयार है. अगर नहीं तो 10 से 15 सेकंड और बेक करें.
  • गार्निश: तुरंत चोको चिप्स, आइसक्रीम या पाउडर शुगर से सजाकर गर्मागर्म परोसें.

Also Read : High Protein Quinoa Pulao Recipe: चावल से 5 गुना ज्यादा प्रोटीन वाला हेल्दी और टेस्टी पुलाव बनाएं मिनटों में

Also Read : Chocolate Samosa Recipe: चाय के साथ ट्राय करें ये क्रिस्पी डेजर्ट समोसा,जिसे बच्चे और बड़े दोनों करेंगे पसंद

Also read : Paneer Popcorn Chaat Recipe:मिनटों में करें तैयार,पनीर का कुरकुरा ट्विस्ट बच्चों से लेकर बड़ों तक को आएगा पसंद