Egg Mayo Sandwich: हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए फटाफट बना लें अंडा मेयो सैंडविच

Egg Mayo Sandwich: ठंडी सुबह में हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए आप अंडा मेयो सैंडविच को ट्राई करके देखें. जितना इसे बनाना आसान है उतना ही खाने में भी यह स्वादिष्ट है.

By Rani Thakur | December 21, 2025 9:02 AM

Egg Mayo Sandwich: सर्दियों की सुबह के ब्रेकफास्ट में अगर आपको कुछ झटपट बनने वाली रेसिपी की तलाश है तो अंडा मेयो सैंडविच बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है. कुछ क्विक स्टेप्स को आजमाकर आप इस रेसिपी को बना सकते हैं. इस सैंडविच को आप चाहे तो सुबह के नाश्ते या फिर शाम की चाय के साथ भी ले सकते हैं. चलिए अब हम आपको स्वादिष्ट अंडा मेयो सैंडविच की रेसिपी बताते हैं. इसे बच्चे खूब मजे लेकर खाएंगे.  

अंडा मेयो सैंडविच बनाने की सामग्री

  • 2 – अंडे (उबला हुआ)
  • 2 टुकड़े – मल्टीग्रेन ब्रेड
  • 1 टेबल स्पून – मेयोनीज
  • स्वादानुसार – सेंधा नमक
  • 1/2 टी स्पून – काली मिर्च
  • 1/2 टी स्पून – सरसों
  • डिल पत्तियां
  • बैजल
  • पुदीना
  • चाइव्ज

इसे भी पढ़ें: Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला

अंडा मेयो सैंडविच बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप दोनों अंडों को नौ 10 -15 मिनट तक उबाल लें.
  • फिर आप इन्हें ठंडे पानी में डालें ताकि इन्हें छीलने में आसानी हो.
  • इसके बाद आप इन अंडों को चम्मच की मदद से मैश कर लें.
  • इसके बाद आप इसमें सरसों और मेयोनीज को अच्छे मिक्स कर लें.
  • अब आप इस मिक्सचर को टोस्ट पर लगा दें.
  • इसके साथ ही ऊपर से सभी तरह के हर्बस डालकर आप इन्हें गरमा गर्म सर्व करें.

इसे भी पढ़ें: Tomato Poha Recipe: सर्दियों में लेना है ब्रेकफास्ट का मजा, तो फटाफट ट्राई करें टमाटर पोहा रेसिपी

इसे भी पढ़ें: Paneer Cucumber Dill Toast: ब्रेकफास्ट में फटाफट बना लें सुपर टेस्टी पनीर खीरा डिल टोस्ट, बहुत आसान है रेसिपी