Small Rangoli Design For Diwali: इस दिवाली घर को सजाएं इन छोटी रंगोली डिजाइन के साथ, बनने के बाद सुंदर लगेगा हर कोना-कोना
Small Rangoli Design For Diwali: दिवाली में घर सजाने का सबसे सुंदर तरीका है रंगोली बनाना. ऐसे में अगर आपके पास जगह कम है या कुछ आसान रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो इन छोटे-छोटे रंगोली डिजाइन को आसानी से बना सकते हैं.
Small Rangoli Design For Diwali: दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों से भरा होता है. इस दिन हर कोई अपने घर को सजाने-संवारने में लग जाता है. इस दिन घर को सजाने का सबसे सुंदर तरीका होता है घर के हर कोने-कोने में खूबसूरत रंगोली बनाना. अगर आप भी अपने घर, ऑफिस या हॉस्टल में दिवाली के लिए सजावट का सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा जगह नहीं है या आप कुछ आसान और सिंपल बनाना चाहते हैं, तो छोटे-छोटे रंगोली डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे. इन्हें आप बहुत ही कम समय और कम मेहनत में बना सकते हैं. साथ ही ये देखने में बेहद आकर्षक और रंग-बिरंगे लगते हैं. आइए, इस आर्टिकल में देखें कुछ खूबसूरत और आसान दिवाली स्पेशल छोटे-छोटे रंगोली डिजाइन, जिन्हें आप इस त्योहार घर पर आसानी से बना सकते हैं.
आसान और सुंदर छोटे रंगोली डिजाइन | Easy and Beautiful Small Rangoli Designs
छोटे रंगोली डिजाइन दिवाली की सजावट में चार चांद लगा देते हैं. इन सुंदर रंगोली डिजाइन को आप कुछ ही मिनटों में तैयार करके बना सकते हैं.
शुरुआती लोगों के लिए आसान रंगोली डिजाइन | Simple Rangoli Design for Beginners
अगर आप पहली बार रंगोली बना रही हैं, तो ये आसान डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. इसे आप ताजा फूलों और अलग-अलग रंगों से मिलाकर बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर
यह भी पढ़ें- Diwali Decoration Ideas: इस दिवाली अपने घर को सजाएं दीयों और लाइट्स से, फॉलो करें ये बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
फूल और डॉट वाली रंगोली डिजाइन | Flower and Dot Rangoli Design
फूलों और बिंदियों से बनी रंगोली घर में बहुत सुंदर लगती हैं. इसे बनाने के लिए आपको मार्केट से महंगे कलर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रंग और दीयों से बनी छोटी रंगोली | Small Rangoli Design with Colors and Diyas
रंगीन पाउडर और छोटे दीयों का इस्तेमाल कर आप अपनी रंगोली को और आकर्षक बना सकते हैं. इस तरह की सुंदर रंगोली डिजाइन दिवाली के दिन घर में रौनक लाएगी.
यह भी पढ़ें- Simple Rangoli Design: दिवाली के दिन घर की शोभा में चार-चांद लगा देंगे ये रंगोली डिजाइन
