Sabudana Suji Papad Recipe: भूल जाएंगे रेडीमेड पापड़ का स्वाद जब घर पर बनेगा साबूदाना सूजी पापड़, किचन में बना यह स्नैक हर बार चेहरे पर लाएगा मुस्कान

Sabudana Suji Papad Recipe: साबूदाना सूजी पापड़ न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि लंबे समय तक स्टोर करके रखे जा सकते हैं. इसे आप डेली खा सकते हैं या फिर कभी-कभार यह स्नैक के रूप में भी परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. एक बार आप इन्हें घर पर बनाएंगे तो मार्केट वाले पापड़ का स्वाद भूल जाएंगे.

By Saurabh Poddar | September 4, 2025 10:21 PM

Sabudana Suji Papad Recipe: हमारे घरों में लंच के साथ पापड़ का होना काफी जरुरी होता है. इसे हमारे मील का एक अहम हिस्सा माना जाता है. यह न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि हल्के-फुल्के स्नैक के रूप में भी पसंद किया जाता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद आसान और टेस्टी साबूदाना सूजी पापड़ की रेसिपी. यह पापड़ गर्मियों के दिनों में बनाकर स्टोर किया जा सकता है और सालभर जब भी मन चाहे तला या सेंका जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि यह लाइट, क्रिस्पी और सभी उम्र के लोगों को पसंद आता है. तो चलिए जानते हैं साबूदाना सूजी पापड़ बनाने की रेसिपी.

साबूदाना सूजी पापड़ के लिए आवश्यक सामग्री

  • साबूदाना – 1 कप
  • सूजी – 1 कप
  • जीरा – 1 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • नमक – स्वादानुसार
  • हरी धनिया – 2 चम्मच बारीक कटी हुई
  • पानी – लगभग 5 कप
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें: Moong Daal Ki Barfi: दिल खोलकर खा सकेंगे मीठा जब घर पर बनेगी मूंग दाल की बर्फी, स्वाद और सेहत दोनों का मिलेगा परफेक्ट डोज

यह भी पढ़ें: Sabudana Makhana Snacks: न लगेगी मेहनत और न पड़ेगी ज्यादा इंग्रीडिएंट्स की जरूरत, व्रत और शाम की चाय के लिए मिनटों में बनाएं साबूदाना मखाना स्नैक्स

साबूदाना सूजी पापड़ बनाने की विधि

  • सबसे पहले साबूदाने को धोकर 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें ताकि यह अच्छे से फूल जाए. इस बात का ख्याल रखें कि साबूदाना ज्यादा गीला न हो.
  • इसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें भिगोया हुआ साबूदाना डालकर हल्का पकाएं. जब साबूदाना ट्रांसपैरेंट और सॉफ्ट हो जाए, तब उसमें सूजी डाल दें.
  • अब इसमें जीरा, कटी हुई हरी मिर्च, नमक और हरी धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इस बात का ख्याल रखें कि मिश्रण इतना गाढ़ा होना चाहिए कि इसे चम्मच से आसानी से फैलाया जा सके.
  • अब एक साफ और प्लास्टिक शीट या कपड़े पर थोड़ा-थोड़ा मिश्रण डालकर गोल आकार में फैलाएं और सारे पापड़ इसी तरह तैयार करके धूप में सुखा लें. अब इन्हें 2 से 3 दिन तक तेज धूप में सुखाना चाहिए ताकि पूरी तरह से क्रिस्पी हो जाएं.
  • जब पापड़ पूरी तरह सूख जाएं तो इन्हें एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें. खाने के समय आप इन्हें तेल में तलकर या तवे पर हल्का सेंककर क्रिस्पी स्नैक की तरह परोस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mix Dal Dosa Recipe: किचन में मौजूद दालों से बनाएं टेस्टी और न्यूट्रिशियस मिक्स दाल डोसा, डिनर और ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट चॉइस