Diwali Special Meethi Kadhi Recipe: दिवाली पर करें कुछ नया ट्राई, बनाएं गुजराती स्टाइल मीठी कढ़ी, खाकर हर कोई कहेगा वाह 

Diwali Special Meethi Kadhi Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं गुजराती स्टाइल मीठी कढ़ी. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में इसे तैयार करने का आसान तरीका.

By Priya Gupta | October 17, 2025 2:29 PM

Diwali Special Meethi Kadhi Recipe: दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और सजावट का नहीं, बल्कि घर के बने स्वादिष्ट पकवानों का भी होता है. ऐसे में इस दिवाली घर पर लंच के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो स्वाद से भरपूर दिवाली स्पेशल मीठी कढ़ी जरूर बनाएं. गुजराती स्टाइल में बनी ये मीठी कढ़ी दिवाली के त्योहार पर आपके खाने की थाली में चार चांद लगा देगी. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से मीठी कढ़ी बनाने का आसान तरीका. इसे आप कम मेहनत और कम समय में तैयार कर सकते हैं, जिसके लाजवाब स्वाद से हर कोई इसका दीवाना हो जाएगा. 

मीठी कढ़ी बनाने की सामग्री क्या है? 

  • दही – 1 कप
  • बेसन – 2 चम्मच 
  • गुड़ – स्वाद अनुसार 
  • पानी – 2 कप
  • अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच 
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • हल्दी पाउडर – आधा चम्मच 
  • तड़के के लिए घी – 1 चम्मच 
  • राई – आधा छोटा चम्मच 
  • मेथी दाना – आधा छोटा चम्मच 
  • सूखी लाल मिर्च – 2
  • करी पत्ते – 8-10

यह भी पढ़ें- Masala Peanut Recipe For Diwali: इस दिवाली मिठाइयों से हटकर बनाएं ये चटपटी मसाला मूंगफली, खाने के बाद घर आए मेहमान भी हो जाएंगे इंप्रेस

मीठी कढ़ी बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले एक बाउल में दही और बेसन डालकर अच्छे से फेंट लें. 
  • अब इसमें हल्दी, नमक, गुड़ और पानी डालकर पतला घोल बना लें. 
  • तैयार हुए घोल को एक गहरे पैन में डालें और धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं, जिससे दही फटे नहीं. इसे लगभग 8-10 मिनट तक पकाएं जब तक ये थोड़ा गाढ़ा न हो जाए. 
  • अब एक छोटे पैन में घी गरम करें. इसमें राई, मेथी दाना, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ते डालें. जब तड़का चटकने लगे, तो इसे कढ़ी में डाल दें और चलाएं. 
  • आपकी स्वादिष्ट मीठी कढ़ी बनकर तैयार है. इसे गरमा-गरम फूले हुए चावल या पूरी के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें- Dahi Papdi Chaat Recipe For Diwali: इस दिवाली घर पर बनाएं चटपटी दही पापड़ी चाट, खाने के बाद सब पूछेंगे इसकी सीक्रेट रेसिपी

मीठी कढ़ी किस राज्य की फेमस डिश है?

मीठी कढ़ी गुजरात की पारंपरिक डिश है, जो अपने मीठे और खट्टे स्वाद के लिए बहुत फेमस है. 

मीठी कढ़ी में दही फटने से कैसे बचाएं?

कढ़ी बनाते समय आंच को हमेशा धीमा रखें और लगातार चलाते रहें, जिससे दही फटे नहीं. 

मीठी कढ़ी बनाने में कितना समय लगता है?

इसे बनाने में लगभग 15 से 20 मिनट का समय लगता है. 

मीठी कढ़ी के साथ क्या सर्व करें?

इसे गरमा-गरम फूले हुए चावल, जीरा राइस या पूरी के साथ परोसना सबसे अच्छा रहता है. 

यह भी पढ़ें- Poha Chivda Recipe For Diwali: दिवाली पर बनाएं ये सुपर टेस्टी पोहा चिवड़ा, स्वाद ऐसा कि मार्केट का नमकीन भी लगेगा फीका