Contrast Blouse Design With Red Saree: लाल साड़ी में पाएं ग्लैमरस लुक, इन ब्लाउज डिजाइन से दिखें स्टाइलिश और आकर्षक
Contrast Blouse Design With Red Saree: आप भी शादी के फंक्शन या त्योहार पर खास लुक पाना चाहती हैं तो लाल साड़ी के साथ ये कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करें. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ ब्लाउज डिजाइन.
Contrast Blouse Design With Red Saree: शादी का फंक्शन, पार्टी, त्योहार, या कोई स्पेशल मौका हो तो कई महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं. लाल रंग की साड़ी को अक्सर महिलाएं शादी के फंक्शन या त्योहार के मौके पर पहनती हैं. लेकिन कई महिलाओं की यह शिकायत रहती है कि एक ही साड़ी को बार-बार पहनने पर लुक एक जैसा लगता है. ऐसे में सही ब्लाउज डिजाइन से आप पूरे लुक को सुंदर और आकर्षक बना सकती हैं. लाल साड़ी के साथ अलग-अलग रंग के ब्लाउज को ट्राई करके लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं. आइए जानते हैं लाल साड़ी के साथ कुछ कंट्रास्ट ब्लाउज डिजाइन आइडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.
हरे रंग के ब्लाउज के साथ करें ट्राई (Green Colour Blouse)
लाल और हरे रंग का कॉम्बिनेशन भी बहुत सुंदर लगता है. आप लाल रंग की साड़ी के साथ हरे रंग की ब्लाउज को पहनें. शादी के फंक्शन या त्योहार में आप इसे ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं. आप इसमें वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं. आप गहरे या हल्के रंग के ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं.
सफेद प्रिंटेड ब्लाउज के साथ करें ट्राई (White Colour Blouse)
आप सफेद प्रिंटेड ब्लाउज को लाल साड़ी के साथ पहन सकती हैं. आप इसमें कॉटन के ब्लाउज को चुन सकती हैं. आप दिन के फंक्शन के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं.
पीले रंग के ब्लाउज के साथ करें ट्राई (Yellow Colour Blouse)
लाल साड़ी के साथ पीले रंग का ब्लाउज शानदार लुक देता है. ये रंग लाल रंग की साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है. आप सिंपल या हल्की एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज डिजाइन को चुन सकते हैं. खास मौके पर ये कॉम्बिनेशन आपको एक एलिगेंट लुक देता है.
हेवी वर्क ब्लाउज डिजाइन ( Heavy Work Blouse Design)
लाल रंग की साड़ी के साथ आप हेवी वर्क ब्लाउज डिजाइन को पहनकर रॉयल लुक आसानी से पा सकती हैं. इस तरह के ब्लाउज में फुल एम्ब्रॉइडरी, जरी या खूबसूरत स्टोन वर्क होता है जिससे बहुत सुंदर लुक आता है. पार्टी फंक्शन के लिए ये कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.
