Chanakya Niti: शांत दिखने वाले लोग क्यों होते हैं सबसे ज्यादा खतरनाक? चाणक्य ने दिया सटीक जवाब
Chanakya Niti: चाणक्य नीति हमें सिखाती है कि किसी व्यक्ति को उसके शांत स्वभाव से कमजोर नहीं समझना चाहिए. शांत दिखने वाले लोग अक्सर सबसे ज्यादा समझदार, धैर्यवान और स्ट्रेटेजी बनाकर चलने वाले होते हैं.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान टीचर और पॉलिटिशियन ही नहीं थे बल्कि उन्हें मानव स्वभाव की भी अच्छी-खासी समझ थी. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में शांत और सीधे दिखने वालों को लेकर भी कई तरह की बातें कहीं थीं. उनका कहना था कि जो लोग बाहर से काफी ज्यादा शांत रहते हैं वे अंदर से उतने ही ज्यादा खतरनाक भी होते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान जैसा दिख रहा है जरूरी नहीं है कि वह वाकई में वैसा ही हो. आज हम आपको चाणक्य नीति के अनुसार बताने वाले हैं कि आखिर किस तरह से शांत दिखने वाले या फिर कम बोलने वाले इंसान सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं.
ज्यादा सोचते हैं शांत रहने वाले लोग
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो भी इंसान ज्यादा बातें करता है वह अक्सर अपनी कमजोरियों को खुद ही दुनिया के सामने जाहिर कर देता है. वहीं, जो भी इंसान शांत और चुप रहता है वह ज्यादा सुनते और गहराई से सोचते हैं. जो लोग शांत होते हैं वे हर बात को ध्यान से सुनते हैं और बिना हड़बड़ाये कोई भी फैसला लेते हैं. उनकी यही आदत उन्हें दूसरों से अलग और शांत बनाती है.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: समाज की नजरों में बुद्धिमान व्यक्ति कौन है? चाणक्य ने बताया पहचान का आसान तरीका
इमोशंस पर पूरा कंट्रोल
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग शांत दिखते हैं वे अपने इमोशंस को आसानी से दुनिया के सामने बाहर नहीं आने देते हैं. ये लोग अपने गुस्से, दुख और डर को दुनिया से छिपाकर रखना काफी अच्छे से जानते हैं. चाणक्य कहते हैं जो भी इंसान अपने इमोशंस पर कंट्रोल रखना जानता है असली विजेता भी वही होता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे कठिन हालातों में भी घबराते नहीं है और सही समय आने पर ही सही फैसला लेते हैं.
स्ट्रेटेजी बनाकर चलते हैं
आचार्य चाणक्य का हमेशा से यह मानना रहा है कि जो भी समझदार इंसान होता है वह कभी भी अपने इरादों को दूसरों के सामने जल्दबाजी में जाहिर नहीं करता है. जो लोग शांत रहते हैं वे अक्सर पहले से ही पूरी प्लानिंग बना लेते हैं और फिर उसी के अनुसार काम करते हैं. जबतक सामने वाला कुछ भी समझ पाता है, तबतक ये लोग अपने सभी लक्ष्यों को हासिल कर चुके होते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: सोच बदलते ही गरीबी हो जाएगी छूमंतर! आचार्य चाणक्य ने बताया अमीर बनने का अचूक मंत्र
दुश्मन को मौका नहीं देते
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों में ज्यादा दिखावा करने की आदत होती है वे लोग जल्दी पहचान में आ जाते हैं. लेकिन, एक शांत इंसान हमेशा अपनी ताकत को छिपाकर रखता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक शांत इंसान कभी भी अपने दुश्मन को यह अंदाजा नहीं लगाने देता कि आखिर उसका अगला कदम क्या होगा. उनकी यही आदत उन्हें सबसे ज्यादा खतरनाक बनाती है.
कम बोलते हैं, ज्यादा करते हैं
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो शांत लोग होते हैं वे अपनी प्लांनिंग्स के बारे में किसी से भी बात नहीं करते हैं. इन लोगों को बात करने से ज्यादा काम करके दिखाने में भरोसा होता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे कभी अपनी सफलता का ढिंढोरा नहीं पीटते हैं और न ही असफल हो जाने की वजह से दुनिया के सामने रोते हैं. चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने काम पर ध्यान देता है, वही धीरे-धीरे बड़ी सफलता हासिल करता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
