Chanakya Niti: इन 5 तरह के लोगों को समझाना है आपकी सबसे बड़ी भूल, आचार्य चाणक्य ने बताई वजह

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे लोगों का जिक्र किया है जिन्हें आपको गलती से भी कभी सलाह नहीं देनी चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार इन लोगों को सलाह देने का कोई फायदा नहीं होता है. इन लोगों को सलाह देना कई बार खुद के लिए भी हानिकारक होता है.

By Saurabh Poddar | September 21, 2025 7:13 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और विद्वान पुरुष के तौर पर जाना जाता है. वे सिर्फ एक महान पॉलिटिशियन ही नहीं थे बल्कि एक कमाल के इकोनॉमिस्ट भी थे. अपने जीवनकाल के दौरान इन्होने कई तरह की नीतियों भी की रचना की थी जिन्हें आगे चलकर चाणक्य नीति के नाम से बह जाना जाने लगा. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों का भी जिक्र किया है जिन्हें आपको जीवन में कभी भी सलाह नहीं देनी चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपकी सलाह को अनसुना कर देते है तो कई बार आपका मजाक भी बना देते हैं. हद तो तब हो जाती है जब सलाह देने की वजह से ये लोग आपका ही फायदा उठा लेते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं लोगों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको गलती से भी सलाह नहीं देनी चाहिए क्योंकि इन्हें सलाह देना आपके खुद के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

घमंडी इंसान को नहीं देनी चाहिए सलाह

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी एक घमंडी इंसान को सलाह नहीं देना चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं वे खुद को सबसे ज्यादा होशियार समझते हैं और आपकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्हें लगता है कि आप इन्हें बेकार की सलाह दे रहे हैं और इसकी कोई जरूरत नहीं है है. कई बार इस तरह के जो लोग होते हैं वे आपको ही नीचा दिखाने लग जाते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको इस तरह के लोगों से जितनी हो सके दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: 5 ऐसे फैसले जिन्हें लेने से डरता है आम इंसान! समय रहते सीख गए तो बदल जाएगी जिंदगी

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कब अपना ही पैसा बन जाता है इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन? आचार्य चाणक्य से सीखें पैसों को दोस्त बनाने के तरीके

मूर्ख इंसान को सलाह देना बेवकूफी

चाणक्य नीति के अनुसार आपको जीवन में कभी भी एक मुर्ख इंसान को सलाह देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इस तरह के लोगों को आप कितना भी समझा लें इन्हें कुछ समझ में नहीं आता है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे किसी भी काम को करने से पहले सोचते नहीं है और न ही इन्हें अपनी गलती से कुछ सीख मिलती है. इस तरह के लोगों को समझाने से बेहतर है कि आप इन्हें अपने हाल पर छोड़ दें.

जिसने आपसे सलाह न मांगी हो

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी ऐसे इंसान को सलाह नहीं देनी चाहिए जिसने आपसे सलाह न मांगी हो. इस तरह के लोग चाहे कितनी भी परेशानी में क्यों न हो आपको इन्हें सलाह नहीं देना चाहिए. इस तरह के लोगों को सलाह देना मतलब खुद के समय और एनर्जी की बर्बादी होती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कब इंसान को खोलना चाहिए अपना मुंह और कब जुबान पर लगाना चाहिए ताला? चाणक्य की यह सीख बदल देगी आपकी जिंदगी

अधर्मी इंसान को न दें सलाह

चाणक्य नीति के अनुसार एक अधर्मी इंसान को सभी भी सलाह नहीं देनी चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार इन लोगों में नैतिकता की कमी होती है जिस वजह से इन्हें सही और गलत के बीच अंतर समझ में नहीं आता है. इस तरह के लोग दूसरों के बारे में भी नहीं सोचते हैं और न ही इन्हें किसी भी चीज का पछतावा होता है. इस तरह के लोगों को सलाह देना अपने कीमती समय की बर्बादी है.

जो हमेशा करता है बहस

आचार्य चाणक्य ने उन लोगों को सलाह से सलाह देने से साफ मना किया है जिन्हें बात-बात पर बहस करने की आदत होती है. इस तरह के लोग आपकी सलाह भी नहीं मानते और उल्टा आपकी सलाह का विरोध भी कर देते हैं. कई बार आपकी सलाह उन्हें बुरी लग जाती है और वे आपसे ही बहस करने लग जाते हैं. इस तरह के लोगों से बहस करने से आपका खुद का मन अशांत हो सकता है.

Chanakya Niti: क्यों आपको अपने दुश्मन को पूरी तरह से नहीं करना चाहिए नष्ट? आचार्य चाणक्य से जानें चौंकाने वाली वजह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.