Chanakya Niti: चौकीदार ही नहीं, ये 7 लोग अगर सो गए तो तय है अनर्थ - इन्हें तुरंत जगा दें

आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ लोग यदि कर्तव्य के समय सो जाएं, तो नुकसान तय है. Chanakya Niti से जानिए कौन हैं वे 7 लोग जिन्हें सोने नहीं देना चाहिए?

आचार्य चाणक्य ने Chanakya Niti में समाज और सुरक्षा से जुड़ी कई गहरी बातें कहीं हैं. चाणक्य के अनुसार कुछ लोग यदि अपने कर्तव्य के समय सोते हुए पाए जाएं, तो केवल नुकसान ही नहीं बल्कि बड़ा अनर्थ भी हो सकता है. इसलिए ऐसे 7 लोगों को सोते हुए देखना और उन्हें जगा देना आवश्यक बताया गया है. जानें उन 7 लोगों के बारे में –

चाणक्य नीति श्लोक

विद्यार्थी सेवकः पन्थाः क्षुधार्तो भयकातरः।
भाण्डारी च प्रतिहारी सप्त सुप्तान् प्रबोधयेत्॥

भावार्थ: इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि विद्यार्थी, सेवक, पथिक, भूखा व्यक्ति, भयभीत व्यक्ति, भण्डारी (कोषाध्यक्ष) और प्रतिहारी/द्वारपाल (चौकीदार/गेटकीपर) – यदि ये सात लोग सोते हुए हों, तो इन्हें तुरंत जगा देना चाहिए. इनके सोते रहने से व्यक्तिगत ही नहीं, बल्कि सामूहिक हानि भी हो सकती है.

Chanakya Niti के अनुसार किन लोगों को सोने नहीं देना चाहिए और क्यों?

Chanakya niti के अनुसार किन लोगों को सोने नहीं देना चाहिए और क्यों?
  1. विद्यार्थी (Student)
    पढ़ाई के समय नींद और आलस्य में डूबा छात्र अपना भविष्य नुकसान में डाल सकता है.विद्यार्थी को समय पर जागना सफलता की कुंजी है.
  2. सेवक/कर्मचारी
    यदि सेवक या कर्मचारी अपने कर्तव्य में लापरवाह हो जाए, तो पूरे कामकाज पर असर पड़ता है.
  3. पथिक (यात्री)
    रास्ते में सोया यात्री लूट, दुर्घटना या भटकाव का शिकार हो सकता है.
  4. क्षुधार्त (भूखा व्यक्ति):
    अत्यधिक भूख में सो जाना स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है. इसलिए भूखे व्यक्ति को खाली पेट ना सोने दें.
  5. भयकातर (डरा हुआ व्यक्ति):
    डर की अवस्था में सोना मानसिक संतुलन बिगाड़ सकता है और गलत साबित हो सकता हैं.
  6. भाण्डारी (कोषाध्यक्ष):
    अगर धन-संपत्ति की जिम्मेदारी निभाने वाला व्यक्ति सो गया, तो चोरी या नुकसान तय है.
  7. प्रतिहारी/चौकीदार (Watchman):
    चौकीदार का सोना पूरे परिवार या संस्था की सुरक्षा खतरे में डाल देता है.

Chanakya Niti के इस श्लोक से यह समझ आता है कि कर्तव्य के समय नींद केवल आलस्य नहीं, बल्कि विनाश का कारण बन सकती है. इसलिए ऐसे लोगों को सोते हुए देखकर चुप न रहें, बल्कि समय रहते जगा दें- यही बुद्धिमानी और जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: हाथ लगा सोना क्यों गंवा बैठता है इंसान? चाणक्य नीति देती है जवाब

यह भी पढ़ेंजितनी जल्दी Chanakya Niti के ये 10 मनोवैज्ञानिक राज समझोगे, उतनी जल्दी सफल बनोगे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Pratishtha Pawar

Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >