Chanakya Niti: इन मामलों में पुरुष कभी नहीं कर सकते महिलाओं की बराबरी, आचार्य चाणक्य से जानें छिपे हुए राज

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे मामलों का जिक्र किया है जिनमें कभी भी एक पुरुष महिला की बराबरी नहीं कर सकता है और न ही उनके सामने टिक सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | September 19, 2025 7:46 PM

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई नीतियों की रचना की थी जो आज भी मानव जाति को सही रास्ता दिखाने का काम करती हैं. कहा जाता है अगर आपको एक सुखद, सफल और समृद्ध जीवन की तलाश है तो ऐसे में आपको चाणक्य नीति में बताई गयी बातों का पालन जरूर करना चाहिए. वहीं, जब आप इनकी कही बातों को नजरअंदाज करते हैं तो आपको बुरे परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसे मामलों का भी जिक्र किया है जिसमें एक पुरुष कभी भी एक महिला की बराबरी नहीं कर सकता है और न ही उसके सामने टिक सकता है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

इमोशनल थिंकिंग और पेशेंस

चाणक्य नीति के अनुसार जो महिलाएं होती हैं वे इमोशनली ज्यादा स्ट्रॉन्ग होती हैं वहीं, जो पुरुष होते हैं उन्हें हर छोटी से छोटी बात पर भी गुस्सा आ जाता है. महिलाएं अपनी हिम्मत भी आसानी से नहीं हारती जबकि पुरुष कई बार काफी आसनी से हार मान लेते हैं. आचार्य चाणक्य के अनुसार जो महिलाएं होती हैं वे अपनी परिवार की खुशी के लिए कितना बड़ा भी त्याग कर देती है. चाहे हालात कितने भी बुरे हों एक स्त्री हर हालात में अपने परिवार को संभालने की ताकत रखती है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: 5 ऐसे फैसले जिन्हें लेने से डरता है आम इंसान! समय रहते सीख गए तो बदल जाएगी जिंदगी

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कब अपना ही पैसा बन जाता है इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन? आचार्य चाणक्य से सीखें पैसों को दोस्त बनाने के तरीके

समझौता करने में होती हैं बेहतर

आचार्य चाणक्य के अनुसार एक महिला रिश्तों को निभाने में ज्यादा बेहतर होती हैं और रिश्ते को बचाने के लिए समझौता करना भी बेहतर तरीके से जानती है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में रिश्तों को बचाकर रखने की काबिलियत ज्यादा होती है. जब भी किसी रिश्ते में कोई परेशानी आती है तो महिलाएं अपने पेशेंस के दम पर हालातों को संभाल लेती हैं.

चालाकी में होती है पुरुषों से बेहतर

चाणक्य नीति के अनुसार जो महिलाएं होती हैं वे पुरुषों की तुलना में ज्यादा चालाक और समझदार होती हैं. अपनी चतुराई और समझदारी से वे किसी भी कठिन हालात से काफी आसानी से निकल जाती हैं. महिलाओं की खासियत यह भी होती है की उन्हें कब अपना मुंह खोलना चाहिए और किस तरह से हालात को अपने लिए फायदेमंद बनाना है. वहीं, जो पुरुष होते हैं वे जल्दबाजी में फैसला लेते हैं और गलती कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: कब इंसान को खोलना चाहिए अपना मुंह और कब जुबान पर लगाना चाहिए ताला? चाणक्य की यह सीख बदल देगी आपकी जिंदगी

परिवार और सोसाइटी को आपस में जोड़ने की काबिलियत

चाणक्य नीति के अनुसार एक महिला में यह काबिलियत होती है कि वह अपने पूरे परिवार को अच्छे से जोड़कर रख पाती है. एक बुद्धिमान और संस्कारी स्त्री अपने पूरे परिवार को अपनी सेवा, करुणा और ममता से काफी अच्छे से रिश्ते में बांधकर रखना जानती है. इसके ठीक विपरीत एक पुरुष के पास भले ही दुनियाभर का पैसा हो लेकिन वह परिवार को ठीक से संभालकर नहीं रख पाता है.

बात और बर्ताव में काबिल

चाणक्य नीति के अनुसार एक जो महिला होती है वह अपने शब्दों का इस्तेमाल बेहतर तरीके से करना जानती है. उन्हें यह बात बहुत अच्छे से आता है कि किस तरह से किसी भी शब्द को समझदारी और होशियारी से इस्तेमाल करना है. इसके ठीक विपरीत एक पुरुष अपने गुस्से और जल्दबाजी की वजह से कठोर शब्दों का चुनाव कर सामने वाले के साथ अपने रिश्ते को बिगाड़ लेते हैं.

Chanakya Niti: क्यों आपको अपने दुश्मन को पूरी तरह से नहीं करना चाहिए नष्ट? आचार्य चाणक्य से जानें चौंकाने वाली वजह

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.