Chanakya Niti: घर में हैं ये 4 चीजें तो जरूर आएंगी मां लक्ष्मी, जीवन में कभी नहीं होगी किसी चीज की कमी
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी चीजों का जिक्र किया है जो अगर आपके घर में हों तो मां लक्ष्मी को आने से कोई भी नहीं रोक सकता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं घर में इन चीजों के होने से जीवन में आपको कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है.
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की बात करें तो उन्हें अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता है. अपने जीवनकाल के दौरान उन्होंने कई तरह की बातों पर खुलकर चर्चा की थी जिन्हें आज के समय में भी हमारे लिए उतने ही काम का माना जाता है. अपनी नीतियों में आचार्य चाणक्य ने धन और संपत्ति को लेकर भी कई तरह की जरूरी बातें बताई थी. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कुछ ऐसी चीजों का भी जिक्र किया है जो अगर आपके घर में हों तो आपके घर पर मां लक्ष्मी का आना तय हो जाता है. वे कहते हैं जिन घरों में ये चीजें होती है उन घरों में हमेशा ही सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. तो चलिए इन चीजों के बारे में जानते हैं विस्तार से.
घर का शांत और पॉजिटिव माहौल
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि जिस घर में लगातार झगड़े, स्ट्रेस और निगेटिव बातें होती हैं वहां पर लक्ष्मी का ठहरना मुश्किल है. धन केवल उसी घर में टिकता है जहां मन शांत हों और परिवार के बीच समझदारी हो. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो तो इस बात की कोशिश करें कि आपके घर का जो माहौल है वह हमेशा ही पॉजिटिव बनी रहे. इसके अलावा छोटे-छोटे मतभेदों को बातचीत से हल करें और बेकार के विवादों से बचें. जहां मन की शांति होती है उसी घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
घर में शिक्षा और सीखने का माहौल
चाणक्य के बारे में अगर बात करें तो वे खुद भी एक विद्वान थे. यह एक मुख्य कारण है कि उन्होंने विद्या या शिक्षा को ही सबसे बड़ा धन बताया है. उनका मानना था कि जिस घर में किताबें, ज्ञान की बातें और शिक्षा का सम्मान होता है वहां देवी लक्ष्मी जरूर आती हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर घर के सदस्यों में सीखने या फिर पढ़ने की रुचि रखते हैं तो वह घर हमेशा आगे बढ़ता है. बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करें, घर में धार्मिक या मोटिवेशनल किताबों का संग्रह रखें और खुद भी सीखते रहें.
घर में सफाई और व्यवस्था
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में भी गंदगी, अव्यवस्था या फिर आलस हो उस घर में मां लक्ष्मी का नहीं बल्कि दरिद्रता का ही वास होता है. वहीं, अगर आपके घर पर साफ-सफाई हो और चीजें सुलझी हुई हो तो वहां मां लक्ष्मी खुद चलकर आती है और अपने साथ सुख-समृद्धि और धन भी लेकर आती है. इस बात का खास ख्याल रहें कि घर के मुख्य दरवाजे और पूजा स्थान हमेशा साफ और सुगंधित रखें.
दया, करुणा और परोपकार की भावना
आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस भी घर के लोग दूसरों के सुख-दुख में साथ देता है या फिर जरूरतमंदों की मदद करता है वहां मां लक्ष्मी आकर जरूर ठहरती है. करुणा, दान, सम्मान और विनम्रता जैसे गुण न सिर्फ एक व्यक्ति को महान बनाते हैं, बल्कि पूरे परिवार को समृद्ध बनाते हैं. जिस घर में शुभ काम किये जाते हैं उस घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: ये 4 बुरी आदतें धीरे-धीरे कर देती हैं घर को कंगाल! लाख कोशिशों के बावजूद घर नहीं आती मां लक्ष्मी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
