Coffee Ideas: अगर आप भी हैं कॉफी लवर, तो जरूर ट्राई करें ये स्पेशल कॉफी रेसिपी

Coffee Ideas: अगर आप भी कॉफी के शौकीन हैं तो आप इन कॉफी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. आप ये 5 तरह की कॉफी को बनाएं और इसके स्वाद का मजा लें. आइए जानते हैं कुछ कॉफी आइडियाज.

By Sweta Vaidya | October 3, 2025 3:31 PM

Coffee Ideas: सुबह की शुरुआत अक्सर लोग एक कप चाय या कॉफी के साथ करते हैं. एक कप कॉफी से लोगों को फ्रेश महसूस होता है. ऑफिस में काम करते-करते लोग फ्रेश फील करने के लिए भी कॉफी का सेवन करते हैं. दोस्तों के साथ कैफे में जाकर कॉफी को एंजॉय कर सकते हैं और अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हैं. कॉफी को आप कई तरीकों से बना सकते हैं और इसका मजा ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ कॉफी रेसिपी आइडियाज जिसे आप बना सकते हैं. 

ब्लैक कॉफी

Black coffee ( ai image)

कई लोग कॉफी में चीनी और दूध को लेना पसंद नहीं करते हैं ऐसे में आप ब्लैक कॉफी को ट्राई कर सकते हैं. इसको आप आसानी से तैयार कर सकते हैं. कॉफी पाउडर और गर्म पानी की मदद से आप इसे बनाएं और एंजॉय करें. 

कोल्ड कॉफी 

Cold coffee ( ai image)

आपने कई बार बाहर की कोल्ड कॉफी को जरूर ट्राई किया होगा. आप इसे घर पर बना सकते हैं. दोस्तों के साथ घर पर गेट टुगेदर में आप इसे स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं. कॉफी पाउडर में चीनी और दूध को ब्लेंड कर के आप इसे बना सकते हैं.

फिल्टर कॉफी

Filter coffee ( ai image)

आप फिल्टर कॉफी को बनाएं. ये कॉफी दक्षिण भारत में बहुत फेमस है और इसका स्वाद लाजवाब होता है. आप इस कॉफी को ट्राई करें. 

बीटन कॉफी 

Beaten coffee ( ai image)

आप बीटन कॉफी को बना सकते हैं. आप कॉफी पाउडर में चीनी को डालें और एक दो चम्मच गर्म पानी को डालकर इसे तेजी से फेंट लें. दूध को उबाल लें और इसमें दूध को मिक्स कर दें.

इंस्टेंट कॉफी 

Instant coffee ( ai image)

अगर आप जल्दी में है तो आप इंस्टेंट कॉफी को बना सकते हैं. आप कॉफी पाउडर को पानी में मिक्स करें और चीनी डालें. आप इसमें दूध को भी डालकर मिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल

यह भी पढ़ें- Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज