Idli Recipe: बिना चावल-दाल के बनाएं झटपट हेल्दी बेसन की इडली
Idli Recipe: अगर आप भी घर पर झटपट बनने वाली रेसिपी की तलाश कर रहें है, तो आज हम आपके लिए इडली की रेसिपी लेकर आए हैं. जी हां, इसे आप बिना चावल और दाल के बना सकते हैं.
Idli Recipe: इडली एक साउथ इंडियन डिश है, जो आमतौर पर चावल और उड़द दाल से बनाई जाती है. ये खाने में नरम और सेहतमंद नाश्ते के लिए बहुत पसंद की जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी चावल और दाल के बजाय बेसन से बनी इडली खाई है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे बेसन और सूजी (रवा) से बनने वाली स्वादिष्ट इडली की रेसिपी के बारे में. ये इडली न सिर्फ खाने में हल्की होती है बल्कि पाचन के लिए भी अच्छी हैं. ऐसे में अगर आपने रात में दाल और चावल को नहीं भिगोया है, तो ये इडली आपके लिए बहुत खास है. तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घर पर बेसन की इडली बनाने के बारे में बताने जा रहें है, जो खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं.
बेसन इडली बनाने की सामग्री
- बेसन (चना आटा) – 1 कप
- रवा (सूजी) – 1 कप
- दही – 1 कप (फेंटा हुआ)
- पानी – जरूरत अनुसार
- इनो फ्रूट साल्ट – 1 छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – 2 चम्मच
- सरसों दाना– 1 छोटा चम्मच
- कड़ी पत्ते – 6-8
- हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
- अदरक – 1 छोटा चम्मच
- हरा धनिया – गार्निश के लिए
यह भी पढ़ें: Aloo Bhujia Recipe: बाजार की नमकीन को कहें ना, अब घर पर बनाएं स्वादिष्ट आलू भुजिया
बेसन इडली बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में बेसन और रवा (सूजी)लें, फिर इसमें दही और थोड़ा पानी डालकर स्मूथ बैटर तैयार करें.
- इसके बाद नमक डालकर इसे 10-15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें.
- अब एक छोटे पैन में तेल गर्म करें, फिर इसमें राई, कड़ी पत्ता, हरी मिर्च और अदरक डालें. इस तड़के को अब इडली के घोल में डालकर अच्छे से मिलाएं.
- इस घोल में इनो फ्रूट साल्ट डालें और हल्के हाथों मिक्स करें.
- इसके बाद इडली सांचे में तेल लगाकर घोल भरें और फिर स्टैंड को गरम स्टीमर में रख दें.
- इडली को मध्यम आंच पर 12-15 मिनट तक पकाएं, फिर गैस बंद कर दें.
- अब गरमा गरम बेसन-रवा की इडली को धनिया पत्ता से गार्निश करके नारियल चटनी या सांभर के साथ परोसें.
यह भी पढ़ें: खुशियों की मिठास बढ़ाएगी MP की मशहूर मावा बाटी, घर बैठे बनाएं चाशनी में डूबी लाजवाब मिठाई
