Benefits Of Laughing: क्या सच में हंसने से बढ़ती है उम्र? जानें साइंस और आयुर्वेद का क्या है कहना

Benefits Of Laughing: हंसी केवल एक इमोशन नहीं बल्कि एक तरह से सेहत का भी खजाना है. साइंस और आयुर्वेद दोनों मानते हैं कि हंसने से स्ट्रेस कम होता है, इम्यून सिस्टम बेहतर तरीके से काम करता है. यह न केवल लंबी उम्र का सीक्रेट है बल्कि बेहतर मेंटल और फिजिकल हेल्थ का सबसे आसान उपाय भी है.

By Saurabh Poddar | August 19, 2025 3:48 PM

Benefits Of Laughing: हंसना इंसान की सबसे खूबसूरत आदतों में से एक है. कहते हैं कि जब आप हंसते हैं तो आपकी उम्र बढ़ती है और यह केवल कहावत नहीं बल्कि सच्चाई भी है. जब हम हंसते हैं, तो न सिर्फ हमारा मूड बेहतर होता है बल्कि शरीर और दिमाग दोनों पर इसका पॉजिटिव असर पड़ता है. आजकल की बिजी और स्ट्रेस से भरी जिंदगी में हंसी की अहमियत और भी बढ़ जाती है. साइंस मानता है कि हंसी स्ट्रेस को कम करके इम्यूनिटी बढ़ाती है, वहीं आयुर्वेद इसे लंबे और हेल्दी जीवन का सीक्रेट बताता है. लेकिन क्या वाकई हंसने से उम्र बढ़ती है? आइए जानते हैं कि इस पर साइंस और आयुर्वेद दोनों क्या कहते हैं और हंसी हमारे जीवन को किस तरह बदल सकती है.

साइंस का क्या है कहना?

मॉडर्न साइंस के अनुसार हंसी या फिर हंसना शरीर के लिए एक नैचुरल मेडिसिन की तरह काम करती है. हंसते समय दिमाग से एंडोर्फिन और डोपामाइन जैसे हैप्पी हार्मोन निकलते हैं, जो स्ट्रेस को तुरंत कम कर देते हैं. हंसने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, दिल की धड़कन नार्मल रहती है और हाई ब्लड प्रेशर का खतरा कम होता है. रिसर्च में यह भी पाया गया है कि प्रतिदिन 10 से 15 मिनट की हंसी शरीर के लिए हल्की एक्सरसाइज जितना फायदा पहुंचाती है. यह न केवल मेंटल स्ट्रेस को दूर करती है बल्कि मेमोरी और सोचने की कैपेसिटी को भी तेज करती है.

यह भी पढ़ें: Mental Health: इन आदतों से दूर होगा आपका एंग्जायटी और डिप्रेशन, डेली रूटीन में जरूर करें शामिल

यह भी पढ़ें: Mental Health: सुबह 3 से 5 बजे के बीच उठने के हैं कई चमत्कारी फायदे, आप भी जानें

आयुर्वेद की राय

आयुर्वेद के अनुसार, हंसी को मन और शरीर का बैलेंस बनाने वाली नेचुरल दवाई मानी गयी है. जब हम हंसते हैं, तो शरीर में वात, पित्त और कफ का बैलेंस बेहतर होता है. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम सुधरता है और नींद अच्छी आती है. आयुर्वेद मानता है कि खुश रहना और खुलकर हंसना व्यक्ति की आयु या फिर उम्र बढ़ाने में मदद करता है. यही कारण है कि आयुर्वेद में हंसी को लंबी उम्र और मेंटल पीस का सबसे आसान उपाय बताया गया है.

रोज हंसना क्यों है जरूरी?

काफी तेजी से चलने वाली और स्ट्रेस से भरी जिंदगी में लोग अक्सर हंसना भूल जाते हैं. लेकिन यह आदत सेहत के लिए बेहद जरूरी है. सुबह की शुरुआत लाफिंग योगा या मेडिटेशन के साथ करने से पूरा दिन एनर्जेटिक रहता है. परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताकर हंसी-खुशी बांटना भी हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा होना चाहिए. कॉमेडी शो, मजेदार किताबें या बच्चों के साथ खेलना भी हंसने के बेहतरीन तरीके हैं.

यह भी पढ़ें: Mental Health: दिमाग में आ रहे उल्टे-पुल्टे ख्यालों से हैं परेशान? जानें मन को कंट्रोल में रखने का सबसे आसान तरीका

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.