Belly Fat Exercises: बढ़ते पेट की समस्या से हैं परेशान, अभी शुरू करें ये एक्सरसाइज.

Belly Fat Exercises: आज के समय में हर इंसान फिट दिखना चाहता है, ऐसे में अगर आप अपने बेली फैट से परेशान हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ आसान एक्सरसाइज.

By Pushpanjali | March 22, 2024 12:47 PM

Belly Fat Exercises: आज के दौर में हर व्यक्ति अपने लाइफस्टाइल को लेकर काफी परेशान रहता है. लोग ये चाहते हैं कि उनका फिगर बिल्कुल परफेक्ट हो जिससे वो काफी आकर्षक दिखें. ऐसे में आजकल के खानपान के वजह से खास तौर से बेली फैट यानी कि पेट के पास चर्बी की समस्या काफी आम है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ आसान एक्सरसाइज.

Belly Fat Exercises: जंपिंग जैक

Belly fat exercises: बढ़ते पेट की समस्या से हैं परेशान, अभी शुरू करें ये एक्सरसाइज. 6

जंपिंग जैक एक्सरसाइज में आप को उछलते हुए अपने दोनों हाथों को ऊपर ले जाना है और जोड़ना है, इस प्रोसेस को रोजाना 1 से 2 मिनट के लिए करें. ये एक्सरसाइज आप के हार्ट रेट को बढ़ाता है और कैलोरी को बर्न करता है, जिससे आप के वजन को घटाने में मदद मिलती है.

Also Read: Lemon Drinks For Faster Weight Loss: नींबू से बनी इस ड्रिंक के सेवन से करें बाहर निकली तोंद को हमेशा के लिए अंदर

Belly Fat Exercises: प्लैंक

Belly fat exercises: बढ़ते पेट की समस्या से हैं परेशान, अभी शुरू करें ये एक्सरसाइज. 7

प्लैंक एक्सरसाइज में आप को अपने दोनों हाथों के बाल नीचे की ओर मुंह कर के लेटना है और अपने पैरों को सीधा रख के बॉडी को ऊपर की तरफ उठाए रखना है. इस पोजीशन को अपने सुविधा अनुसार होल्ड करें और कोशिश करें कि आप एक मिनट तक के लक्ष्य तक पहुंच जाएं. ये एक्सरसाइज आप के बेली फैट को कम करने में काफी फायदेमंद है.

Belly Fat Exercises: रशियन ट्विस्ट

Belly fat exercises: बढ़ते पेट की समस्या से हैं परेशान, अभी शुरू करें ये एक्सरसाइज. 8

रशियन ट्विस्ट एक बेहतरीन कोर एक्सरसाइज है जिसमें आप को नीचे बैठकर पैरों को हल्का उठाकर हवा में रखकर अपने बॉडी को दोनों दिशाओं में मूव करना है और जमीन को छूना है. इसे रोज 1 से 2 मिनट के लिए करने पर जल्द ही आप का वजन घट जाएगा.

Belly Fat Exercises: माउंटेन क्लाइंबर

Belly fat exercises: बढ़ते पेट की समस्या से हैं परेशान, अभी शुरू करें ये एक्सरसाइज. 9

माउंटेन क्लाइंबर एक शानदार एक्सरसाइज है जो सालों से वेट लॉस के मामले में जाना जाता है. इसे करने के लिए सबसे पहले प्लैंक की पोजिशन में आएं और अपने कोर मसल के टाइट कर लें, इसके बाद अपने एक पैर को आगे जमीन से सटाकर रखें और फिर थोड़ी देर बाद उसे वापस नॉर्मल पोजीशन पर लाएं, यही प्रक्रिया दूसरे पैर के साथ करें और इस एक्सरसाइज को रोजाना 10 से 15 बार रिपीट करें. इससे वेट लॉस के साथ आप के पैरों के मसल भी मजबूत होते हैं.

Belly Fat Exercises: बर्पीज

Belly fat exercises: बढ़ते पेट की समस्या से हैं परेशान, अभी शुरू करें ये एक्सरसाइज. 10

बर्पीज एक्सरसाइज में आप को सबसे पहले स्क्वाट्स के पोजीशन में आना होता है, यानी दोनों पैरों को जमीन पर रख कर एक पैर को ऊपर उठाकर पुशअप पोजिशन में आना है और उठकर खड़े होना है, फिर इसी प्रक्रिया को दूसरे पैर से भी दोहराना है. इससे आप का वजन तेजी से घटेगा.

Also Read: Lemon Drinks For Faster Weight Loss: नींबू से बनी इस ड्रिंक के सेवन से करें बाहर निकली तोंद को हमेशा के लिए अंदर

Next Article

Exit mobile version