Durga Puja Special Beguni Recipe: बेगुनी के बिना अधूरी है दुर्गा पूजा की थाली, जानिए इस खास प्रसाद को बनाने की विधि  

Durga Puja Special Beguni Recipe: पूजा थाली का एक खास और यहां हिस्सा है बेगुनी, इस बंगाल में भोग की खिचुरी के साथ परोसा जाता है. कुरकुरी बेगुनी का स्वाद हर किसी को बेहद पसंद आता है. इसे बनाना भी काफी आसान होता है.

By Prerna | September 29, 2025 6:03 PM

Durga Puja Special Beguni Recipe: दुर्गा पूजा के खास मौके पर बंगाल में एक अलग से थाली तैयार की जाती है. इस पूजा की थाली में जितनी भी चीजें परोसी जाती है वो सभी बंगाली परंपरा से जुड़ी होती हैं. इसी थाली का एक खास और यहां हिस्सा है बेगुनी, इस बंगाल में भोग की खिचुरी के साथ परोसा जाता है. कुरकुरी बेगुनी का स्वाद हर किसी को बेहद पसंद आता है. इसे बनाना भी काफी आसान होता है. पतले बेसन और चावल के आटे के गहुओल में लिपटी हुई बेगुनी बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप घर पर बंगाल की स्पेशल बेगुनी बना सकते हैं. 

बेगुनी बनाने के लिए सामग्री

  • 1 बैंगन पतले टुकड़ों में कटे हुए
  • 1 कप बेसन
  • ½ चावल का आटा 
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • स्वादानुसार नमक 
  • 2  बड़े चम्मच तेल 
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर 
  • 1 चम्मच अजवाइन 
  • पानी जरूरत अनुसार 
Beguni recipe

बेगुनी बनाने की विधि 

बैटर करें तैयार 

सबसे पहले बैटर तैयार करने के लिए बेसन और चावल को आटे में साथ में मिलाकर उसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डालकर अच्छे से मिलाएंगे. 

बैंगन को करें तैयार

अब बैंगन को अच्छे से धो कर उसे लंबे-लंबे टुकड़ों में काट लेंगे. 

कढ़ाई करें तैयार

कड़ाई को गैस पर गर्म करके उसमें तेल डालेंगे और उसे गर्म करेंगे.

Beguni

बेगुनी तलेंगे 

अब कटे हुए बैंगन को घोल में अच्छे से लपेट कर तेल में डालेंगे. तेल डालते हुए ये ध्यान में रखना है कि हाथ भीगे हुए नहीं हो. 

कुरकुरे तले 

बेगुनी को तेल में दोनों तरफ से कुरकुरी करते हुए तल लेंगे. 

सर्व करें 

इसे तेल से निकाल कर अब पेपर पर रख कर तेल सूखने देंगे. इसके बाद इसे गरमा-गर्म परोसेंगे. 

यह भी पढ़ें: Navratri Vrat 5 Tikki Snacks: नवरात्रि व्रत के दौरान ट्राई करें ये 5 मजेदार टिक्की, खाने में स्वादिष्ट और बनाने में भी आसान

यह भी पढ़ें: Kanya Pujan Special Gifts: कन्या पूजन पर छोटी कन्याओं को इन खास उपहारों से करें प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशहाली

यह भी पढ़ें: Durga Puja Special Bhog Khichuri: भोग खिचुरी के बिना अधूरा है दुर्गा पूजा का त्यौहार, आज ही घर पर बनाएं ये खास प्रसाद