Beetroot and Carrot Juice Recipe: नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए रोजाना पिएं ये सुपरहेल्दी ड्रिंक, इस तरीके से करें तैयार

Beetroot and Carrot Juice Recipe: रोजाना सुबह खाली पेट ये मैजिकल ड्रिंक पीने से आपको कई फायदे मिलेंगे. इसे रोजाना पीने से स्किन भी ग्लोइंग दिखेगा और आपकी बॉडी नेचुरल तरीके से डिटॉक्स होगी. जानें घर पर ये सुपरहेल्दी ड्रिंक बनाने का आसान तरीका.

By Sakshi Badal | September 19, 2025 12:13 PM

Beetroot and Carrot Juice Recipe: चुकंदर और गाजर दोनों ही हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. गर्मियों और बरसात दोनों ही मौसम में इसका सेवन करने से हमारे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. बीटरूट या चुकंदर खून को साफ करने के साथ बॉडी को डिटॉक्स करता है. जबकि गाजर में मौजूद विटामिन A और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार होता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. ऐसे में अगर आप इन दोनों का जूस बनाते है तो वो एक पावरफुल डिटॉक्स ड्रिंक बन जाएगा जिसके रोजाना सेवन से आपको कई सारे फयदे मिलेंगे. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से घर पर ही ये डिटॉक्स ड्रिंक तैयार कर सकते हैं. इसे रोजाना खाली पेट पीने से चेहरे के दाग धब्बे आसानी से खत्म हो जाएंगे.

चुकंदर और गाजर जूस बनाने के लिए सामग्री

  • चुकंदर – 1 मीडियम साइज का
  • गाजर – 2 मीडियम साइज के 
  • अदरक – आधा इंच का टुकड़ा
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • ठंडा पानी – आधा कप

यह भी पढ़ें: Beetroot Juice Recipe: हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए घर पर आसानी से बनाएं ये बीटरूट जूस 

चुकंदर और गाजर का जूस बनाने की विधी

  • सबसे पहले गाजर और चुकंदर को अच्छे से धोकर थील लें. 
  • इन दोनों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • अब मिक्सर जार या जूसर में गाजर, चुकंदर और अदरक डालकर पीस लें.
  • अब इस पेस्ट में आधा कप ठंडा पानी डालाकर जूस छान लें.
  • जब सारा रस निकल जाए तो ग्लास में नींबू का रस डालकर मिक्स करें.
  • अब टेस्टी और सुपरहेल्दी डिटॉक्स ड्रिंक बनकर तैयार है. 
  • इसे खाली पेट पीए और घरवालों को भी सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Carrot Juice Recipe: फिटनेस और ब्यूटी का परफेक्ट कॉम्बो, इस तरह बनाएं घर पर गाजर का जूस 

यह भी पढ़ें: Soaked Almond Benefits: रोजाना सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाने से मिलेंगे ये अनगिनत फायदे, जानें इनके बारे में

यह भी पढ़ें: Elaichi Benefits: छोटे से दाने में छिपे हैं सेहत के बड़े राज, इलायची के ये फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Amla Juice Benefits: चेहरे की झुर्रियां और दाग-धब्बे होंगे दूर, रोजाना पिएं आंवले का जूस

यह भी पढ़ें: Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा जूस पीने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, सेहत और त्वचा का रखें पूरा ख्याल