Beauty Tips: बिना मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के भी दिखें गॉर्जियस और खूबसूरत! चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Beauty Tips: अगर आप बिना मेकअप या प्रोडक्ट का इस्तेमाल किये अपने चेहरे की खूबसूरती निखारना चाहती हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना मेकअप के अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.
Beauty Tips: हर लड़की की चाहत होती है कि उसका चेहरा हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग दिखे. कई बार लोग इसके लिए मेकअप का सहारा लेती हैं तो कई बार इसके लिए अलग-अलग नुस्खों का सहारा. अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो बता दें हर समय मेकअप करना न तो जरूरी है और न ही स्किन के लिए हेल्दी. अगर आप इन प्रोडक्ट्स और नुस्खों से तंग आ चुकी हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए मददगार होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने डेली रूटीन में अपनाकर आप बिना मेकअप अपने चेहरे को खूबसूरत, ग्लोइंग और अट्रैक्टिव बना सकेंगी. चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.
डेली चेहरे की करें सफाई
चेहरे की असली खूबसूरती उसकी साफ स्किन में होती है. दिनभर की धूल, पॉल्यूशन और पसीना चेहरे पर जमा होकर स्किन को डल और बेजान बना देता है. इसलिए सुबह और रात में कम से कम दो बार फेस वॉश से चेहरा साफ करें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी स्किन फ्रेश और हेल्दी दिखेगी.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना
स्किन को हाइड्रेटेड रखें
पानी हमारी स्किन का बेस्ट फ्रेंड है इसलिए दिनभर में कम से कम 7 से 8 ग्लास पानी पीएं. जब आप ऐसा करते हैं तो शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है. अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है तो मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
हेल्दी डायट लें
आप बाहर से कितनी भी कोशिश कर लें चेहरे पर ग्लो अंदर से आता है. अगर आप हेल्दी डायट लेंगी तो आपकी स्किन खुद-ब-खुद चमकने लगेगी. अपने डायट में हरी सब्जियां, फल, सलाद, दही, नट्स और सीड्स शामिल करें और साथ ही जंक फूड और तली-भुनी चीजों से दूरी बनाएं.
नींद पूरी लें
नींद की कमी आपके चेहरे को डल और थका हुआ दिखाती है इसलिए आपके लिए 7 से 8 घंटे की नींद जरूरी है. जब आप अच्छी नींद लेंगी तो चेहरा नैचुरली फ्रेश और खूबसूरत दिखेगा.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
चेहरे की मसाज करें
चेहरे की ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए डेली बेसिस पर 5 से 10 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें. आप नारियल तेल, बादाम तेल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके चेहरे पर पिंक ग्लो आएगा और स्किन टाइट भी होगी.
नेचुरल फेस पैक लगाएं
मेकअप की जगह पर घर पर बने नैचुरल फेस पैक इस्तेमाल करें. जैसे बेसन और दही का पैक, मुल्तानी मिट्टी, या शहद और हल्दी का पैक. ये आपकी स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं, साथ ही किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं.
स्माइल और कॉन्फिडेंस
खूबसूरती सिर्फ चेहरे तक सीमित नहीं है. आपकी स्माइल और कॉन्फिडेंस ही आपकी सबसे बड़ी पहचान है. हमेशा पॉजिटिव थिंकिंग रखें और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल रखें. बिना मेकअप के भी आप दूसरों से ज्यादा खूबसूरत लगेंगी.
