Beauty Tips: पार्लर वाली आंटी भी रह जाएंगी हैरान! सिर्फ आलू से पाएं फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Beauty Tips: अगर आप एक ग्लोइंग और फ्लॉलेस स्किन की तलाश रखते हैं तो इसके लिए आप किचन में मौजूद आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे पर आलू रगड़ने के फायदों के बारे में ही विस्तार से बता रहे हैं.

By Saurabh Poddar | July 22, 2025 9:43 PM

Beauty Tips: चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाये रखना हर किसी की चाहत होती है लेकिन, समय के साथ या फिर सही से देखभाल न करने की वजह से कई बार हमें स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से भी गुजरना पड़ता है. कई बार जब हमें स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स होती है तो हम मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लग जाते हैं. इनसे हमें कुछ समय के लिए फायदा तो होता है लेकिन लंबे समय में यह हमारी स्किन को और भी ज्यादा डैमेज कर सकता है. ऐसे में आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाना चाहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को होते हैं जब आप नियमित तौर पर इसपर कटे हुए आलू को रगड़ना शुरू करते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

डार्क स्पॉट्स से छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट्स हैं तो ऐसे में आपको आलू को काटकर जरूर रगड़ना चाहिए. आलू में ब्लीचिंग एजेंट्स पाए जाते हैं जो चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को खत्म करने या फिर घटाने में मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद

टैनिंग से मिलता है छुटकारा

अगर आपका चेहरा धूप की वजह से काला पड़ गया है या फिर उसमें टैनिंग आ गयी है तो आपको आलू को काटकर अपने चेहरे पर जरूर रगड़ना चाहिए. जब आप नियमित तौर पर इसे चेहरे पर रगड़ना शुरू करते हैं तो कुछ ही समय में आपको टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

स्किन को बनाता है ब्राइट

आलू में पाए जाने वाले विटामिन्स आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं. खासकर इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य एंजाइम्स आपकी स्किन टोन को बेहतर और ब्राइट करता है.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: 50 की उम्र में भी चेहरे पर नहीं दिखेंगी बुढ़ापे की निशानियां, डायट में इन चीजों को शामिल करने से होगा फायदा

एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको आलू का इस्तेमाल करना चाहिए. आलू में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो एक्ने और पिंपल्स की समस्या को कम करने का काम करते हैं.

डार्क सर्कल्स से राहत

अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए भी आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको आलू को पतले स्लाइस में काट लेना है या फिर आलू के रस को अपनी आंखों के नीचे लगा लेना है. इसके नियमित इस्तेमाल से आपको डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: एक ही दिन में चेहरे से गायब हो जाएंगे सारे पिंपल्स, देखने वाले कहेंगे वाह क्या बात है