Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला
Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट में एक बार बनाना मेथी थेपला जरूर ट्राई करके देखें. इसका स्वाद बच्चों को खूब पसंद आता है. यहां हम आपको इसे बनाने की इजी रेसिपी बताते हैं.
Banana Methi Thepla: सुबह के नाश्ते में अगर कुछ टेस्टी और हेल्दी खाने को मिल जाए तो मजा आ जाता है. रोजाना एक ही तरह का नाश्ता करके हर कोई बोर हो ही जाता है. ऐसे में बनाना मेथी थेपला बहुत बढ़िया विकल्प है. इसे आप सुबह की जल्दबाजी में फटाफट बना सकते हैं. इसका टेस्ट इतना बढ़िया है कि सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे भी इसे बड़े चाव से खाते हैं. तो चलिए इसकी आसान रेसिपी बताते हैं.
बनाना मेथी थेपला बनाने की सामग्री
- एक कप – गेहूं का आटा
- एक टेबल स्पून – बेसन
- एक चौथाई कप – मैश किए हुए पके केले
- तीन चौथाई कप – बारीक कटी मेथी
- एक चौथाई टी स्पून हल्दी
- आधा टी स्पून – लाल मिर्च पाउडर
- एक चौथाई टी स्पून – हींग
- दो टी स्पून – तेल,
- नमक – स्वादानुसार
- तेल
इसे भी पढ़ें: Dahi Tadka Sandwich: मिनटों में ऐसे बनाएं कुरकुरी दही तड़का सैंडविच, ब्रेकफास्ट के लिए सुपर सिंपल रेसिपी
बनाना मेथी थेपला बनाने की विधि
- इस रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आप पकाने के लिए रखे गए तेल के अलावा सारी सामग्री को एक बाउल में पानी के साथ अच्छे से मिला लें.
- इसे आप दस मिनट के लिए गीले कपड़े से ढक कर रख दें.
- इसके बाद अब आप इसकी छोटी-छोटी लोई बनाएं.
- फिर आप लोइयों की रोटी बेल लें.
- अब उन्हें तवे पर पराठे की तरह सेंक लें.
- लीजिए आपकी बनाना मेथी थेपला बनकर तैयार है और आप इसे गरमा-गर्म सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढे़ें: Paneer Cucumber Dill Toast: ब्रेकफास्ट में फटाफट बना लें सुपर टेस्टी पनीर खीरा डिल टोस्ट, बहुत आसान है रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Jowar Pyaj ki Roti: दिन भर एनर्जी से भर देगी ज्वार प्याज की रोटी, इस आसान रेसिपी से करें तैयार
