Anniversary Trip: शादी की पहली सालगिरह को बनाना है खास, तो इन 5 जगहों पर जरूर जाएं घूमने 

Anniversary Trip: चाहे आप शांत वादियों में आराम करना चाहें, बीच के किनारे रोमांटिक टाइम बिताना चाहें या किसी रॉयल सिटी में लक्ज़री अनुभव लेना चाहें भारत में ऐसी कई डेस्टिनेशन हैं जो आपकी पहली सालगिरह को और भी खास बना सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पहली सालगिरह पर घूमने के लिए 5 सबसे रोमांटिक जगहें, जहां आप अपने पार्टनर के साथ लाइफटाइम यादें बना सकते हैं.

By Prerna | November 27, 2025 2:23 PM

Anniversary Trip: शादी की पहली सालगिरह हर कपल के लिए बेहद खास होती है, क्योंकि यह सिर्फ एक साल पूरा होने का जश्न नहीं, बल्कि साथ बिताए खूबसूरत पलों और आगे की अनगिनत खुशियों की शुरुआत का प्रतीक है. ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाना सबसे बेहतरीन तरीका है. चाहे आप शांत वादियों में आराम करना चाहें, बीच के किनारे रोमांटिक टाइम बिताना चाहें या किसी रॉयल सिटी में लक्ज़री अनुभव लेना चाहें भारत में ऐसी कई डेस्टिनेशन हैं जो आपकी पहली सालगिरह को और भी खास बना सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं पहली सालगिरह पर घूमने के लिए 5 सबसे रोमांटिक जगहें, जहां आप अपने पार्टनर के साथ लाइफटाइम यादें बना सकते हैं.

ऋषिकेश 

गंगा नदी के किनारे लक्जरी कैंप, रिवर राफ्टिंग, बीच कैम्पिंग और शाम की आरती पहली सालगिरह के लिए बेहद शांत और रोमांटिक माहौल. यहां जाने के बाद आप गंगा आरती, बीच कैम्पिंग, कपल योगा, कैफे डेट इन सब चीजों का आनंद ले सकते हैं. 

ऊटी 

हिल स्टेशन का रोमांस अलग ही होता है. ऊटी की वादियां, लेक, गार्डन और नीलगिरी की ठंडी हवा सालगिरह को सुपर रोमांटिक बना देती है. यहां आप बोटिंग कर सकते हैं, इसके साथ ही टॉय ट्रेन और टी गार्डन वॉक पर भी जा सकते हैं. 

उदयपुर 

पहली शादी की सालगिरह के लिए सबसे रॉयल और रोमांटिक जगहों में से एक है उदयपुर. झीलें, पैलेस होटल और शानदार डिनर डेट परफेक्ट हो सकता है. लेक पिचोला बोट राइड, सिटी पैलेस विजिट, लेकसाइड कैंडललाइट डिनर इन सब चीजों के साथ भी आप आपनी पहली सालगिरह को और यादगार बना सकते हैं. 

मुन्नार

शांति, पहाड़, बादलों के बीच चाय के बागान और प्रकृति का सौंदर्य—मुन्नार कपल्स के बीच बहुत पसंद की जाने वाली जगह है.यहां कपल टी एस्टेट फोटोशूट करवा सकते हैं. इसके साथ ही एराविकुलम पार्क, माउंटेन व्यू स्टे पर भी घूमने जा सकते हैं. 

गोवा

अगर आप फन + रोमांटिक + रिलैक्स तीनों चाहते हैं, तो गोवा सबसे बढ़िया है. कपल्स के लिए यह एक बेहद पसंद किए जाने वाले जगहों में से एक है. यहां आप ढलते शाम में बीच वॉक का मजा ले सकते हैं. इसके साथ ही कैंडललाइट डिनर और क्रूज राइड पर भी जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Hill Stations To Visit For Snowfall: बर्फबारी देखने की प्लानिंग है? इन हिल स्टेशनों पर मिलेगा स्वर्ग जैसा नजारा

यह भी पढ़ें: Winter Travel Tips: ठंड में निकल रहे हैं घूमने तो याद रखिए ये बातें, सफर रहेगा आरामदायक और मजेदार