Aloo Methi Appe Recipe: आलू मेथी अप्पे रेसिपी – कम तेल में बनने वाला हेल्दी ब्रेकफास्ट
नाश्ते में ट्राइ करें आलू मेथी अप्पे - झटपट बनने वाली ये रेसिपी बच्चों के टिफ़िन और नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट है.
Aloo Methi Appe Recipe: आलू सब्जियों का राजा होता है जो इंडियन फैमिलीस् में आराम से मिल जाता है और सर्दियों में हरी सब्जियां तो सभी की पहली पसंद बन जाती है. साउथ इंडियन फूड हेल्दी और टेस्टी होने के साथ ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है इसलिए हर व्यक्ति की पहली चॉइस साउथ इंडियन खाने पर आकर रुकती है.
अगर आप झटपट टिफ़िन या नाश्ते के लिए कुछ हेल्दी-टेस्टी बनाना चाह रहे है तो आज आलू मेथी से बनाएं हेल्दी एण्ड टेस्टी अप्पे.
Aloo Methi Appe Recipe: साउथ इंडियन अप्पे को दे हेल्दी ट्विस्ट ट्राइ करें आलू मेथी अप्पे रेसिपी
Aloo Methi Appe Recipe Ingredients: आलू मेथी अप्पे बनाने के लिए सामग्री सूची
- उबले हुए आलू – 2 मध्यम (मैश किए हुए)
- ताज़ी मेथी – 1 कप (बारीक कटी हुई)
- सूजी (रवा) – 1 कप
- दही – ½ कप
- अदरक-हरी मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
- जीरा – ½ छोटा चम्मच
- राई – ½ छोटा चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- हल्दी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- ईनो/फ्रूट साल्ट – 1 छोटा चम्मच
- तेल – अप्पे सेकने के लिए
Aloo Methi Appe Recipe: आलू मेथी अप्पे बनाने की विधि हिन्दी में
- एक बड़े बाउल में सूजी और दही मिलाकर थोड़ा पानी डालें और गाढ़ा घोल तैयार करें.
- इसमें मैश किए हुए आलू, कटी मेथी, नमक, हल्दी, लाल मिर्च और अदरक-हरी मिर्च पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं.
- अब एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करके राई और जीरा डालें, तड़का तैयार कर घोल में मिला दें.
- अप्पे बनाने से ठीक पहले ईनो डालकर हल्के हाथ से मिलाएं.
- अप्पे पैन गरम करें, हल्का तेल लगाएं और घोल डालें.
- ढककर धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरे होने तक सेक लें.
- गरम-गरम आलू मेथी अप्पे हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसें.
Aloo Methi Appe के फायदे
- कम तेल में बनने के कारण यह हल्का और हेल्दी नाश्ता है.
- मेथी फाइबर से भरपूर होती है, जो पाचन को बेहतर बनाती है.
- आलू तुरंत ऊर्जा देता है, जिससे दिन की अच्छी शुरुआत होती है.
- सूजी और दही का कॉम्बिनेशन पेट को लंबे समय तक भरा रखता है.
- घर में आसानी से उपलब्ध सामग्री से झटपट तैयार हो जाता है.
- डीप फ्राई न होने के कारण वजन कंट्रोल में मददगार.
- चटनी या दही के साथ इसका स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाता है.
Also Read: Sabudana Methi Vada Recipe: एक बार खा लिया साबूदाना मेथी वड़ा तो ज़िंदगी भर याद रहेगा स्वाद
Also Read: Lasooni Methi Naan Recipe: घर पर बनाएं होटल जैसा लाजवाब लसूनी मेथी नान
