Astonishing Facts: दुनिया के ऐसे 12 रोचक तथ्य, जिनपर विश्वास नहीं कर पाएंगे आप, लेकिन है 100 प्रतिशत सच

हम, मनुष्य, जिज्ञासु प्राणी हैं, जिन्हें नई चीजों की खोज करने में काफी मजा आता है. हम अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए दुनिया भर की यात्रा करते हैं और कुछ ऐसे तथ्यों के साथ ज्ञान की अपनी प्यास को बुझाते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ रोचक तत्व बताएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 12:16 PM

Astonishing Facts: कहते हैं ज्ञान जहां से मिले, जब भी मिले उसे हमे अर्जित कर लेना चाहिए. कई बार मनुष्य को बहुत सी ऐसी बातें होती है, जो पता नहीं होता है. उनमे से भी बहुत सी ऐसी बातें भी है जिन्हे बहुत ही कम लोग जानते है. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसी बातें और रोचक तथ्य, जिसे आप शायद ही जानते हो या कभी किसी से सुना भी हो.

क्या आपने रात में देखा है कभी इंद्रधनुष

आप सभी ने इंद्रधनुष तो कई बार देखा होगा. सभी को ये भी पता होगा कि इंद्रधनुष में सात रंग होते है. लेकिन क्या आपने कभी रात होने पर कहीं भी रेनबो देखा है, या फिर सुना है. तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. रात में दिखने वाले इंद्रधनुष को मूनबो (Moonbow) कहा जाता है. यह एक ऑप्टिकल घटना है, जो हवा में पानी की बूंदों के माध्यम से चंद्रमा से अपवर्तित प्रकाश के कारण दिखाई देती हैं. ये इंद्रधनुष पूर्णिमा की चांद के साथ काफी आकर्षित लगता है.

मगरमच्छों के खून में होता है एंटीबायोटिक

आपने कभी गौर किया है, कि कुत्तों की पलके कितनी होती है. आपतौर पर मनुष्यों को तो मोटी पलके पसंद आती है, लेकिन कुत्तों की 3 पलकें होती हैं. उनकी तीसरी पलक आंख और कॉर्निया की रक्षा करती है और साथ ही नेत्रगोलक की सतह पर आंसू फैलाती है. मगरमच्छों के खून में एंटीबायोटिक गुण होते हैं, और भविष्य में दवा और पूरक आहार में इसकी बहुत बड़ी संभावना है.

महिलाओं का दिमाग पुरुषों की तुलना में अधिक गर्म

दिमाग हमारे शरीर के बाकी हिस्सों से ज्यादा गर्म हो सकता है. हालांकि, महिलाओं का दिमाग पुरुषों की तुलना में अधिक गर्म होता है, जो लगभग 105.8°F (41°C) तक पहुंच जाता है. यह अंतर सबसे अधिक पीरियड के कारण होता है, क्योंकि अधिकांश महिलाओं को उनके चक्र के बाद के ओव्यूलेशन चरण के दौरान स्कैन किया गया था. रक्त की आपूर्ति के बिना मानव शरीर का एकमात्र हिस्सा कॉर्निया है, जो हवा से ऑक्सीजन प्राप्त करता है.

Also Read: Daily Use की ये 7 चीजें, जिन्हें घर बैठे मिनटों में बना सकते हैं आप, अभी जान लें टिप्स और ट्रिक
ये हैं कुछ और रोचक तत्व

  • पैर की अंगुली के नाखून की हाथ की तुलना में तेजी से बढ़ता है.

  • आपका कुत्ता लगभग 165 शब्द सीख सकता है और गहन प्रशिक्षण के साथ, वह 250 शब्दों के करीब सीख सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि कुत्तों में 2 साल के बच्चे के समान ही बुद्धि होता है.

  • एवरेज व्यक्ति अपने जीवनकाल में दुनिया भर में 3 बार के बराबर चलता है.

  • कोहनी की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में मोटी होती है. सख्त त्वचा में कम दर्द रिसेप्टर्स होते हैं.

Next Article

Exit mobile version