Beetroot Benefits in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में चुकंदर खाने के क्या फायदे होते हैं? जानिए
Beetroot Benefits in Pregnancy: गर्भवती महिलाओं को चुकंदर का सेवन जरूर करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे खाने से शरीर में आयरन की कमी नहीं होती है. इसके अलाव भ्रूण के विकास में भी मदद मिलता है.
Beetroot Benefits in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अपने सेहत पर विशेष ध्यान देना होता है. ताकि गर्भ में पल रहा बच्चा हेल्दी रहे. इसलिए कहा जाता है कि अधिक से अधिक फल का सेवन करना चाहिए. अगर आप पेट से हैं तो चुकंदर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा. क्योंकि इसमें आयरन, सोडियम, मैग्नीशियम आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे अधिक जरूरी होता है. चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी में चुकंदर खाने के फायदे…
हीमोग्लोबिन के लिए
प्रेग्नेंसी महिलाओं को चुकंदर का सेवन अधिक मात्रा में करना चाहिए. क्योंकि यह हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होने देता है. अगर आप गर्भ से हैं तो चुकंदर खाएं. ताकि शरीर में पर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन बना रहे.
एनीमिया से बचाएं रखें
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को एमीनिया की समस्या सबसे अधिक होती है, क्योंकि इसका मुख्य कारण शरीर में आयरन की कमी है. अगर आप पेट से हैं तो चुकंदर का सेवन करें. इससे बॉडी में आयरन की कमी नहीं होती है और एमिनिया होने से बचा जा सकता है. इतना ही नहीं चुकंदर में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जोब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है.
पाचन को रखें दुरुस्त
चुकंदर पाचन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसमें पोटेशियम अधिक मात्रा में होता है जो इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करता है और पाचन को दुरुस्त रखता है.प्रेग्नेंसी में चुकंदर का सेवन करने से जोड़ों में दर्द और सूजन भी कम होता है.
Also Read: गर्मी में लौकी खाने के ये हैं 5 लाजवाब फायदे
इम्यूनिटी करें मजबूत
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को अपने खान-पान का ख्याल जरूर रखना चाहिए. ऐसे में चुकंदर आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा. यह आपकी इम्यूनिटी को बढ़ता है. क्योंकि चुकंदर में विटामिन-ए और विटामिन-ई पाया जाता है जो भ्रूण के विकास में मदद करता है.
हड्डियां रहे मजबूत
प्रेग्नेंसी में महिलाओं को चुकंदर का जूस पीना चाहिए. इससे मां के साथ-साथ गर्भ में पल रहे शिशु को भी कैल्शियम मिलता है. अगर आप गर्भवती हैं तो आपको चुकंदर का सेवन जरूर करना चाहिए ताकि शरीर में कैल्शियम की कमी न हो.
Also Read: Pregnancy में नारियल पानी पीने के ये हैं 6 बड़े फायदे