Coronavirus Pandemic : अगले छह महीने बहुत बुरे, कोरोना से और दो लाख से ज्यादा लोगों की होगी मौत

Coronavirus Pandemic : कोरोना महामारी (corona in world) के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. यह बात माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कही है. corona death,corona death toll,next four to six months could be worst

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 8:37 AM

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. यह बात माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कही है. उन्होंने आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में अगले चार से छह महीने बहुत बुरे होने के आसार नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि गेट्स की संस्था कोरोना वैक्सीन विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है.

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष गेट्स ने सीएनएन से बातचीत के दौरान कहा कि महामारी के दौरान अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. आईएचएमई (इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मैट्रिक्स एंड एवेल्यूएशन) के अनुमान पर नजर डालें तो और दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है.

Also Read: Gold Scheme : बेटी की शादी में सरकार देगी सोना, जानिए यह काम की खबर

आगे उन्होंने कहा कि यदि हम मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करें तो इन संभावित मौतों में से ज्यादातर को रोका जा सकता है. गेट्स ने कहा हाल के दिनों में अमेरिका में संक्रमण, मौत और अस्पताल में भर्ती होने के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अमेरिका इन हालात से निपटने में अच्छा काम कर सकता है. यदि आपको याद हो तो गेट्स ने 2015 में ऐसी महामारी की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, जब मैंने 2015 में भविष्यवाणी करने का काम किया था, तब मैंने मृतकों की संख्या अधिक रहने की आशंका पर अपने विचार रखे थे. लिहाजा, यह वायरस जितना घातक अभी है, उससे भी अधिक जानलेवा हो सकता है.

Also Read: Post Office Savings Account Latest Updates : डाकघर में आपका बचत खाता हो जाएगा बंद! जान लें यह जरूरी बात नहीं तो…

गेट्स ने कहा कि अभी हमने बहुत बुरा दौर नहीं देखा है. जिस बात ने मुझे आश्चर्यचकित किया वह अमेरिका और दुनियाभर में पड़ा आर्थिक प्रभाव था, जो उससे भी बड़ा था जिसका अनुमान मैंने पांच साल पहले लगाया था. यहां चर्चा कर दें कि दुनिया में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब तक दुनिया में 7.15 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं जबकि मरने वालों की संख्या भी 16.03 लाख को पार कर चुकी है.

संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो दुनिया में यह संख्या सिर्फ 4.97 करोड़ से अधिक है. इधर, अमेरिका के बाद डब्ल्यूएचओ ने भी क्रिसमस पर उत्सव को लेकर चेतावनी जारी की है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version