Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस में अभीरा और अरमान को मिलाने का बनाया गया प्लान, क्या फिर से टूटेगा रूही का दिल

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीरा के पास कोई जॉब नहीं है और संजय की वजह से उसे कोई लॉ फर्म में नौकरी नहीं मिल रही. उसे जो जॉब मिलती है वो उसे नहीं तरना चाहती, लेकिन उसके पास कोई और ऑप्शन नहीं है.

By Divya Keshri | May 26, 2024 1:14 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. दादी सा की वजह से अभीरा और अरमान ने तलाक ले लिया है. अरमान को नहीं पता है कि दादी सा ने अभीरा को ब्लैकमेल किया था और इस वजह से उसने कोर्ट में झूठ बोला था. माधव और विद्या के रिश्ते को बचाने के लिए अभीरा ने बड़ा कदम उठाया. अब रूही और अरमान की सगाई हो चुकी है. उनकी वेडिंग प्लानर अभीरा बनी है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिर से एक होंगे अरमान और अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान और रूही की शादी होने वाली है. इस बात से मनीष खुश नहीं है और दादी सा के फैसले का विरोध करता है. दादी सा अपने फैसले पर अडिग है और किसी भी कीमत पर दोनों की शादी करवानी चाहती है. माधव, मनीषा, मनोज, कृष, आर्यन और कियारा भी नहीं चाहते कि ये शादी हो. वो चाहते थे कि अरमान की जिंदगी में वापस से अभीरा आ जाए. क्या अरमान और अभीरा एक होंगे. क्या रूही का फिर से टूटेगा दिल.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: भिखारियों के पास बैठने को मजबूर हुई अभीरा, ऐसी हालत में देखकर अरमान को लगेगा झटका

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान और अभीरा का हो गया तलाक, अपकमिंग एपिसोड में होगा जबरदस्त तमाशा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या अरमान-रूही का होगा रोका, अभीरा का टूटेगा दिल, ये शख्स करेगा जमकर हंगामा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या हुआ खास

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीरा के पास कोई जॉब नहीं है और संजय की वजह से उसे कोई लॉ फर्म में नौकरी नहीं मिल रही. उसे एक वेडिंग प्लानर कंपनी में जॉब मिलती है और उसका पहला प्रोजेक्ट अरमान और रूही की शादी कराने का मिलता है. वो पहले इसे मना करती है, लेकिन उसे याद आता है कि उसके पास कोई ऑप्शन नहीं है. वो अपने प्रोजेक्ट की वजह से दोबारा पोद्दार हाउस जाती है. दादी सा उसे देख गुस्सा हो जाती है और मनीषा, माधव खुश हो जाते है. संजय दादी सा को भड़काता है कि वो अभीरा को हर दिन चोट पहुंचाती रहे.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की होगी सगाई, क्या अभीरा करेगी वेन्यू में आकर हंगामा

Next Article

Exit mobile version