Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: अभीरा-अरमान के बीच में तीसरे शख्स की एंट्री, इस वजह से होगा मेहर का ईगो हर्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपनी बेटी का बर्थडे खास तरीके से मनाने का सोचती है. दूसरी तरफ अरमान से मेहर कहती है कि वह उसे मौका दे मायरा के जन्मदिन की तैयारी करने के लिए. अरमान इस बात से मना कर देता है.

By Divya Keshri | January 12, 2026 12:45 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा अपनी मां से पूछती है कि वह उसका बर्थडे पहले क्यों मना रही है. इस पर अभीरा कहती है कि वह उसके पिछले जन्मदिन पर उसके पास नहीं थी. वह कहती है कि हर जन्मदिन पर वह मायरा के लिए तोहफे खरीदती थी और केक बनाती थी. मायरा अपनी मां से कहती है कि उसने सारे तोहफों को देखा है. अभीरा ये सुनकर भावुक हो जाती है और उससे कहती है कि इस साल उसका जन्मदिन बहुत खास तरीके से वह मनाएगी. दूसरी तरफ कृष ये पता लगाने की कोशिश करता है कि अभीरा और अरमान के पास कौन से सबूत है. वह उनके कमरे में चोरी से जाता है.

इस कॉल से परेशान हो जाएगी अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कृष कमरे में जैसे ही घुसता है उसके हाथ से गलती से पानी का बोतल गिर जाता है. संजय आवाज सुनकर कमरे में आता है और उसकी नजर कृष पर पड़ती है. वह कृष को छिपाने की कोशिश करता है ताकि वह पकड़ा ना जाए. अभीरा, मायरा के जन्मदिन की तैयारी करती है, तभी उसे सरकारी ऑफिस से एक कॉल आता है. ऑफिसर उसे अनीता का डेथ सर्टिफिकेट ले जाने के लिए कहता है. ये सुनकर अभीरा बेचैन हो जाती है और मायरा को अरमान से कहकर अंदर ले जाने के लिए कहती है. अरमान उससे पूछता है कि क्या हुआ, लेकिन वह उससे झूठ कह देती है.

मेहर को आएगा इस बात का गुस्सा

पोद्दार हाउस मेहर और मित्तल पहुंचते हैं. मेहर, मायरा के लिए जन्मदिन की तैयारी करने की बात कहती है. अरमान कहता है कि ये सिर्फ अभीरा और वह ही करेंगे. ये सुनकर मेहर का मूड खराब हो जाता है. मेहर उससे कहती है कि मायरा के लिए उससे अच्छा कोई पार्टी प्लान नहीं कर सकता. अरमान उससे कहता है कि उसकी मां से अच्छा कोई मायरा के लिए बर्थडे प्लान नहीं कर सकता. मेहर ये सुनकर गुस्सा हो जाती है. अरमान कहता है कि ये पहली बार होगा जब मायरा और अभीरा साथ में बर्थडे मनाएंगे. मेहर अपने मन में सोचती है कि अरमान ने उसे छोड़कर अभीरा को चुना है और इसलिए वह देखना चाहती है कि अभीरा क्या करती है. मेहर, मायरा के लिए सबसे खास तोहफा लेने का प्लान करती है.

यह भी पढ़ेंYeh Rishta Kya Kehlata Hai: अनीता की मौत बदल देगी अभीरा की जिंदगी, वाणी को लेकर आएगी घर, मायरा का क्या होगा रिएक्शन?