Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: रूही संग शादी के फैसला को अरमान बताएगा सही, अभीरा का फिर टूटेगा दिल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्विस्ट में कई दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं. जहां अरमान अभीरा को कहेगा कि रूही संग शादी करना उसके लिए सही फैसला था. इधर रूही उसपर खूब चिल्लाएगी.

By Ashish Lata | May 27, 2024 11:56 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: रोहित पुरोहित, समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. शो की थीम लव ट्रायंगल है और यह सभी दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है. वे क्रमशः अरमान, अभीरा और रूही की भूमिका निभाते हैं. अरमान और अभीरा शादीशुदा थे. हालांकि दादीसा ने उनका तलाक करवा दिया और अब अरमान और रूही शादी करने जा रहे हैं. पैसा कमाने के लिए अभीरा वेडिंग प्लानर बन गई है.


ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग ट्विस्ट
सास बहू और साजिश की ओर से शेयर की गई एक क्लिप के अनुसार, ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में, हमें और भी अधिक नाटक देखने को मिलेंगे, क्योंकि दादीसा ने घोषणा की है कि अरमान-रूही 8 दिनों में शादी करेंगे. अभीरा (समृद्धि शुक्ला) इतने कम समय में पूरी शादी की प्लानिंग करने की पूरी कोशिश कर रही है. हम देखेंगे कि अभीरा एक वीडियोग्राफर बनेगी और अरमान-रूही के स्पेशल मोमेंट को कैप्चर करेंगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने प्यार का किया इजहार, क्या रूही को छोड़ अरमान अपनी पत्नी से करेगा प्यार

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही और अरमान की होगी सगाई, क्या अभीरा करेगी वेन्यू में आकर हंगामा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: रूही-अरमान की शादी कभी होने नहीं देगा मनीष, बुरे हाल में रह रही है अभीरा


अरमान की बातों से टूट जाएगा अभीरा का दिल
वहीं अरमान अभीरा से कहेगा कि रूही से शादी करना सही फैसला है. ये सुनकर अभीरा का दिल टूट जाएगा. हालांकि, वह नौकरी करती रहेंगी. हम अभीरा को अरमान की जान बचाते हुए भी देखेंगे. रूही अरमान के लिए शादी में पहनने के लिए कपड़े लाएगी. वह टाई की गांठ तो बांध देगी लेकिन किसी कारण से उसका दम घुटने लगेगा. अभीरा बचाव के लिए आती है और कैंची से टाई काट देती है. रूही अभीरा पर चिल्लाती है कि वह उनके कमरे में बिना खटखटाए घुस आई थी. वह गुस्से में है कि अभीरा ने अरमान की जान बचाई और उसके करीब आ गई.


अरमान-अभीरा को एक करने की कोशिश करेगा माधव
इस बीच, नए एपिसोड के प्रोमो से पता चला कि माधव को अभीरा और अरमान के तलाक के कागजात मिले हैं. कुछ धाराओं के कारण, वे अभी तक कानूनी रूप से अलग नहीं हुए हैं. अरमान-रूही की शादी को रोकने के लिए माधव हर संभव कोशिश करेगा, क्योंकि वह चाहता है कि उसके बेटे की शादी अभीरा से हो. क्या अभीरा-अरमान एक हो पाएंगे या फिर रूही अपने इरादों में कामयाब हो जाएगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के लिए शोएब इब्राहिम ने दिया था ऑडिशन, बोले- कुछ देर में रूम से निकाल दिया गया…

Next Article

Exit mobile version