Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: वॉशरूम में लॉक हो जाएंगे अभीरा-अरमान, गीतांजलि देखकर जलेगी, आएगा भूतिया ट्रैक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अकपमिंग एपिसोड जबरदस्त होने वाले हैं, क्योंकि अभीरा भूतिया कमरे को चेक करने जाती है. हालांकि गैलरी में उसे अरमान मिल जाता है और दोनों एक वॉशरूम में फंस जाते हैं. यहां बाथटब में अचानक लाल पानी आता देख दोनों डर जाते हैं और वहीं गिर जाते हैं, जिससे एक प्यारा मोमेंट क्रिएट होता है. यह देखकर गीतांजलि जलन महसूस करती है.

By Ashish Lata | September 26, 2025 6:19 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा, सस्पेंस और इमोशनल ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. कहानी अभीरा, अरमान और गीतांजलि के इर्द-गिर्द घूम रही है. जिस रिसॉर्ट में अभीरा खुद को ठीक करने दादीसा और मायरा के साथ पहुंची थी. वहीं अरमान और गीतू हनीमून मनाने आए. इससे अभीरा शॉक्ड हो जाती है, लेकिन प्रोफेशनल बनने की कोशिश करती हैं और उन्हें एक गेस्ट की तरह ही ट्रीट करती है.

भूतिया कमरे में चेक करने जाती है अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड्स में, भूतिया ट्रैक देखने को मिलेगा. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक अभीरा को एक बेहद मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ता है, जब वह एक ऐसे कमरे में एंटर करती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह भूतिया है. अजीब सी खरोंचने की आवाजें और अलमारी अपने आप हिलती हुई दिखती है. किसी भी तरह वह रूम चेक करती है, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलता है.

वॉशरूम में फंसा हुआ पाते हैं अभीरा और अरमान, बाथटब में गिर जाएंगे दोनों

इसी बीच अभीरा और अरमान एक दूसरे से कमरे में मिलते हैं और आसपास हो रही अजीबो-गरीब घटनाओं को लेकर बहस करने लगते हैं. जैसे जैसे आवाज तेज होती है, रिसॉर्ट में एक चीख गूंजने लगती है, इससे दोनों डर जाते हैं और भागने लगते हैं. अगले ही पल दोनों को खुद को एक वॉशरूम में फंसा पाते हैं.

बाथटब में अभीरा और अरमान के मोमेंट को देखकर चलन महसूस करती है गीतांजलि

बाथटब का पानी अचानक लाल हो जाता है. भागने की फिराक में दोनों फिसलकर एक बाथटब में गिर जाते हैं, जिससे उनके बीच एक मोमेंट क्रिएट हो जाता है. अभीरा और अरमान को बाथटब में गिरा हुआ गीतांजलि देख लेती है और जलन महसूस करने लगती है. अरमान के साथ अभीरा की बढ़ती नजदीकियों को देखकर उसे चिंता होती है.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Box Office Collection: सुस्त पड़ी बागी 4 की कमाई, 8वें दिन किया महज इतना कलेक्शन