Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान के बीच बढ़ेगा तनाव, कियारा की प्रेग्नेंसी बनेगी लड़ाई का कारण

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में, कियारा की प्रेग्नेंसी को लेकर अभिरा और अरमान के बीच तनाव बढ़ेगा. परिवार अबॉर्शन पर बहस करेगा, जबकि अभिरा कियारा का समर्थन करेगी.

By Pushpanjali | December 8, 2025 5:48 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में इन दिनों दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. पोद्दार हाउस की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे अभिरा और अरमान के बीच तनाव की स्थिति बन जाती है. कहानी में कियारा की प्रेग्नेंसी सबके सामने आ चुकी है, जिस वजह से पूरे परिवार का गुस्सा कियारा पर निकलता है. इस बीच अभिरा को भी निशाने पर लिया जाता है. अपकमिंग एपिसोड में अभिरा और अरमान के बीच तीखी बहस होगी और कियारा अबीर को खरी-खोटी सुनाएगी.

कियारा के अबाॅर्शन को लेकर होगी बहस

शो में दिखाया जाएगा कि अरमान अबीर को पीटता है, जिससे अभिरा नाराज होकर अपने पति को डांटती है और पोद्दार हाउस से सीधे अस्पताल चली जाती है. इस दौरान परिवार के लोग चर्चा करते हैं कि कियारा को अबॉर्शन करवाना चाहिए या नहीं. केवल काजल कियारा का समर्थन करती हैं और अबॉर्शन के खिलाफ बोलती हैं. इस बहस में परिवार में तनाव बढ़ जाता है.

अरमान करेगा कियारा से बात करने की कोशिश

अगले एपिसोड में अरमान तय करता है कि सारी टेंशन वह अभिरा और उसके बीच नहीं आने देगा. अगले दिन सुबह अबीर पोद्दार हाउस पहुंचता है और कियारा से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन अरमान उसे रोक देता है. इस समय अभिरा आगे आती है और अरमान को संभालती है.

कावेरी का फूटेगा गुस्सा

शो में आगे यह भी दिखाया जाएगा कि अबीर कियारा को पोद्दार हाउस के बाहर प्रपोज करता है, लेकिन कियारा उसका प्रस्ताव ठुकरा देती है और उसे समझाती है. इस मौके पर अबीर और अरमान की बहस भी होती है. बाद में दादी सा कियारा को अबीर से शादी करने के लिए फोर्स करती हैं, लेकिन अभिरा उसका समर्थन करती है. इस दौरान कियारा के सपोर्ट में अभिरा, अरमान, तान्या और कृष खड़े रहते हैं. इसके बाद कावेरी पोद्दार का गुस्सा अभिरा पर टूटता है और वह उसे खूब डांटती हैं.