Bigg Boss 19 Finale: गौरव खन्ना ने जीता बिग बॉस 19 का खिताब

Bigg Boss 19 Finale LIVE: गौरव खन्ना ने धमाकेदार अंदाज में बिग बॉस 19 का खिताब जीत लिया. पूरे सीजन में उन्होंने अपनी रणनीति, शांत स्वभाव और मजबूत गेमप्ले से दर्शकों का दिल जीता. फाइनल में फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए वे शो के नए विजेता बने.

By Pushpanjali | December 7, 2025 11:51 PM

Bigg Boss 19 Finale LIVE: बिग बॉस 19 ने आखिरकार अपना विजेता पा लिया है! कड़ी टक्कर, तीखे मुकाबले और रोमांच से भरपूर सफर के बाद गौरव खन्ना ने अपनी शानदार खेल-रणनीति और दमदार व्यक्तित्व के दम पर बिग बॉस 19 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने फरहाना भट्ट को मात देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया और शो के नए चैंपियन बनकर उभरे.

लाइव अपडेट

Bigg Boss 19 Finale LIVE: गौरव खन्ना ने जीता बिग बाॅस 19 का खिताब

बिग बॉस 19 का सफर खत्म हुआ और गौरव खन्ना ने खिताब अपने नाम कर लिया. ग्रैंड फिनाले में रोमांच और भावनाओं का भरपूर मिश्रण देखने को मिला. गौरव की जीत उनके मजबूत सफर, गेम रणनीति और दर्शकों के समर्थन के चलते संभव हुई.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: प्रणित मोरे विनर बनने की रेस से बाहर

प्रणित मोरे शो से बाहर हो गए हैं. गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट अब टॉप 2 में हैं.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: तान्या मित्तल हुई एलिमिनेट

तान्या मित्तल सलमान खान के रियलिटी शो के फिनाले से बाहर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट बन गईं, जिससे टॉप 3 फाइनलिस्ट रह गए: फ़रहाना भट्ट, गौरव खन्ना, और प्रणित मोरे.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: अमाल मलिक बिग बॉस 19 से बाहर
बिग बॉस 19 के फिनाले में अमाल मलिक, प्रनीत मोरे, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे थे. हालांकि, सलमान खान ने अब अमाल के एलिमिनेशन की घोषणा कर दी है, जिससे प्रनीत, गौरव, तान्या और फरहाना विजेता बनने की अंतिम दौड़ में बने हुए हैं.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स के परिवारवालों ने किया डांस

टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्यों ने मंच पर एक छोटी सी डांस पर्फार्मेंस दी.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: सलमान खान ने बिग बॉस 19 को कहा शो का "सबसे सफल सीजन"
सलमान खान ने बिग बॉस 19 को शो के "सबसे सफल सीजन" में से एक बताया. उन्होंने दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: सलमान खान ने बसीर अली को लगाई फटकार

सलमान खान ने बसीर अली को उनके बिग बॉस मेकर्स और शो के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियों के लिए फटकार लगाई. बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद, बसीर अली ने कई मौकों पर शो और मेकर्स को बायस और स्क्रिप्टेड बताया था. सलमान खान ने साफ कर दिया कि बिग बॉस 19 से उनके बाहर होने का फैसला केवल वोटिंग के आधार पर हुआ था.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: प्रणीत मोरे ने मालती को किया याद

प्रणीत मोरे ने बिग बॉस के घर में अपने पसंदीदा स्थान पर आखिरी बार बैठते हुए मालती चहर को याद किया.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: गौरव खन्ना ने अपने 'थिंकिंग चेयर' को किया थैंक्यू

बिग बॉस ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से घर के सबसे खास कोने से एक नोट लिखने के लिए कहा. गौरव खन्ना ने अपने 'थिंकिंग चेयर' से नोट लिखना शुरू किया.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: क्या अमाल मलिक सबसे पहले होंगे एलिमिनेट?

एक बिग बॉस इनसाइडर अकाउंट ने ट्वीट किया, "अमाल मलिक को फिनाले रेस से निकाल दिया गया है. उन्होंने नंबर 5 की पोजिशन हासिल की. एविक्शन उनके परिवार के जरिए हुआ. बहुत अच्छे खेले, अमाल."

हालांकि अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: इससे पहले के बिग बाॅस के विनर्स

राहुल रॉय, अशुतोष कौशिक, विंदु दारा सिंह, श्वेता तिवारी, जुही परमार, उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुरजार, शिल्पा शिंदे, दीपिका काकर, सिद्धार्थ शुक्ला, रुबिना दिलाइक, तेजस्वी प्रकाश, एमसी स्टान, मुनव्वर फारुकी और करण वीर मेहरा.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: X पर ट्रेंड कर रही हैं फरहाना भट्ट
फाइनल से पहले, फरहाना भट्ट के कई फैंस और समर्थकों ने X पर पोस्ट किया और उनका नाम दो अलग-अलग टैगलाइन के साथ ट्रेंड करने लगा – ‘TROPHY AWAITS FARRHANA’ और ‘FARHANA FOR THE WIN’.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: गौहर खान की जीत की भविष्यवाणी

गौहर खान ने फिनाले को लेकर अपनी राय दी है और कहा है कि गौरव खन्ना या प्रणीत मोरे जीत सकते हैं, क्योंकि दोनों ने गेम बहुत सम्मान के साथ खेला. उन्होंने अमाल मलिक के पिछले कुछ हफ्तों के परफॉर्मेंस की भी तारीफ की.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: गौहर खान की जीत की भविष्यवाणी

गौहर खान ने फिनाले को लेकर अपनी राय दी है और कहा है कि गौरव खन्ना या प्रणीत मोरे जीत सकते हैं, क्योंकि दोनों ने गेम बहुत सम्मान के साथ खेला. उन्होंने अमाल मलिक के पिछले कुछ हफ्तों के परफॉर्मेंस की भी तारीफ की.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: ग्रैंड फिनाले में जमेगी सितारों की महफिल

मेकर्स ने फाइनल एपिसोड को ग्रैंड बनाने के लिए पूरी तैयारी की है. लोकप्रिय सेलिब्रिटी जैसे अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, पवन सिंह, सनी लियोन और करण कुंद्रा इस रात में खास अंदाज़ में नज़र आएंगे, जिससे फिनाले में ग्लैमर बढ़ जाएगा. साथ ही, पूर्व कंटेस्टेंट्स भी मंच पर वापसी करेंगे और लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म करके अपने यादगार सफर का जश्न मनाएंगे.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: दोस्तों से फिर मिले शहबाज बादेशा

शहबाज बादेशा, जो बिग बॉस 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए थे, कम वोट्स के कारण वीकेंड का वार एपिसोड में बाहर हो गए. उनके निकलने से अमाल मलिक भावुक हो गए और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. घर से बाहर निकलने के बाद शहबाज को उनकी बहन शहनाज गिल ने दिल से स्वागत किया. इसके बाद उन्हें पूर्व प्रतियोगी नीलम गिरी और बेसिर अली के साथ फिर से मिलने का मौका मिला. शहनाज और उनकी करीबी दोस्त जियोर्जिया एंड्रियानी ने घर पर उनका गर्मजोशी भरा स्वागत किया, जहां शहनाज ने उन्हें दरवाजे पर गले लगाया, जिससे उनके सफर का भावनात्मक अंत हुआ.

Bigg Boss 19 Finale LIVE: गौरव, तान्या और फरहाना फिनाले के लिए तैयार

जैसे ही बिग बॉस 19 का फिनाले शुरु होने वाला है, फैंस का एक्साइटमेंट चरम सीमा पर पहुंच गया. ग्रैंड फिनाले से कुछ घंटे पहले, मेकर्स ने एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया, जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के जबरदस्त परफॉर्मेंस की झलक दिखाई गई. क्लिप में फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और गौरव खन्ना ट्रॉफी के पास आत्मविश्वास के साथ खड़े नजर आए, जो घर के भीतर उनके तीव्र और भावनात्मक सफ़र को दर्शाता है. उनके साथ प्रणीत मोरे और अमाल मलिक भी स्टेज पर थे, जो इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में और भी ग्लैमर और एनर्जी जोड़ रहे थे.