स्मृति मंधाना संग शादी कैंसिल, पलाश मुछाल ने इंस्टाग्राम से हटाया प्रपोजल वीडियो
Smriti-Palash Wedding Cancelled: पलाश मुछाल और स्मृति मंधाना ने अपनी शादी आधिकारिक रूप से कैंसिल कर दी. इसके बाद पलाश ने इंस्टाग्राम से प्रपोजल वीडियो डिलीट कर दिया. दोनों ने फैंस से निजी जीवन का सम्मान करने और अफवाहों से दूर रहने का अनुरोध किया.
Smriti-Palash Wedding Cancelled: बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन कई कारणों से यह टल गई. सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. स्मृति मंधाना ने पहले ही इंस्टाग्राम से पलाश से जुड़ी कई पोस्ट डिलीट कर दी थीं.
हालांकि, पलाश मुच्छल ने काफी दिनों तक स्मृति को प्रपोज करने वाली वीडियो को डिलीट नहीं किया था, लेकिन अब उन्होंने उस पोस्ट को हटाकर साफ संदेश दिया है. खबर है कि दोनों ने औपचारिक रूप से अपनी शादी कैंसिल कर दी है.
स्मृति मंधाना ने शादी टूटने की दी जानकारी
स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मुझे यह स्पष्ट करना होगा कि शादी रद्द कर दी गई है. मैं इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही करने की विनती करती हूं. इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें.”
पलाश मुच्छल ने भी किया पोस्ट
पलाश मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है. मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल रहा है कि लोग मेरे लिए सबसे पवित्र चीज के बारे में अफवाहों पर इतनी आसानी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.”
