Smriti Mandhana ने ढूंढ़-ढूंढ़कर डिलीट की फोटोज, लेकिन क्रिकेटर के इंस्टा पर बच गईं पलाश की ये 2 तस्वीरें, एक ही डेट पर किये थे पोस्ट
Smriti Mandhana ने शादी टूटने की पुष्टि के साथ ही पलाश मुच्छल से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए, लेकिन उनके इंस्टा पर 22 मई को की गईं दो तस्वीरें अब भी मौजूद हैं. जानें इन फोटोज के पीछे का सच.
Smriti Mandhana-Palash Muchhal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना हाल के दिनों में न सिर्फ अपने शानदार खेल बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनके रिश्ते को लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही थीं. बीते दिनों खबर आई थी कि पलाश के धोखा देने की वजह से स्मृति ने उनसे रिश्ता खत्म कर दिया और इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया.
रविवार की सुबह स्मृति ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर इस बात की पुष्टि भी कर दी. हालांकि, उन्होंने ब्रेकअप की वजह का कोई जिक्र नहीं किया. इससे पहले क्रिकेटर पलाश के साथ की सभी तस्वीरें अपने इंस्टा से हटा चुकी थीं, लेकिन अब उनके प्रोफाइल की जांच में एक दिलचस्प बात सामने आई है. दरअसल, उन्होंने अपने अकाउंट से पलाश की सभी फोटोज डिलीट कर दी सिवाए दो पिक्चर्स की, जिसे एक ही डेट पर अलग-अलग साल शेयर किया गया था. अब इनमें ऐसा क्या खास है, आइए बताते हैं.
डिलीट के बाद भी बचीं दो फोटोज—साल अलग, तारीख वही
फैंस ने नोटिस किया कि स्मृति ने पलाश से जुड़े लगभग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं, लेकिन 22 मई को शेयर की गईं दो तस्वीरें अभी भी उनके इंस्टा पर मौजूद हैं. एक 2023 की और दूसरी 2024 की. अब उनके जहन में यह सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों? तो बता दें कि 22 मई को पलाश का जन्मदिन होता है और स्मृति ने दोनों साल इसी तारीख पर उन्हें बर्थडे विश करते हुए पोस्ट शेयर की थीं. यही वजह है कि दोनों पोस्ट एक ही डेट पर नजर आती हैं.
22 मई, 2023 को फोटो शेयर करते हुए क्रिकेटर ने लिखा, “सबसे पवित्र आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका आने वाला साल शानदार हो.”
वहीं, 22 मई, 2024 को पलाश के साथ एक क्लोज फोटो शेयर करते हुए स्मृति का कैप्शन था, “हैप्पी बर्थडे बोई, उम्मीद है तुम्हारा आने वाला साल बहुत अच्छा हो. हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद.”
फैंस का रिएक्शन
अब इन फोटोज को देखने के बाद स्मृति मंधाना के फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि इन फोटोज को भी डिलीट करो. तो वहीं कुछ ने लिखा, “मूव ऑन करलो आप.”
कुछ फैंस इसे इमोशनल अटैचमेंट बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि स्मृति ने सिर्फ जल्दी में डिलीट किया होगा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale Winner: क्या गौरव खन्ना ने जीती ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी? वायरल PHOTO का सच जानें
