Bigg Boss 19: नेशनल टीवी पर फूट-फूटकर रोए सलमान खान, धर्मेंद्र को याद कर फफक-फफक कर लगे रोने, कहा- सनी और बॉबी को कैसा फील हो रहा होगा
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को याद कर फफक-फफक कर रोने लगे. उनके आंसू बहते चले गए. उन्होंने कहा कि हमने ही-मैन को खो दिया. धरमजी से बेटर कोई नहीं था.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को विनर के रूप में गौरव खन्ना मिल गए. शो तीन महीने तक चला और 7 दिसंबर को इस सीजन का विनर अनाउंस किया गया. ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी, पवन सिंह और करण कुंद्रा ने चार चांद लगाया. हालांकि फिनाले में ऐसा कुछ हुआ जिसकी वजह से शो के होस्ट सलमान खान फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल, सलमान बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को याद कर रोने लगे. धर्मेंद्र के साथ एक्टर काफी क्लोज थे. 24 नवंबर 2025 को दिग्गज एक्टर का निधन मुंबई में हो गया था.
धर्मेंद्र को याद कर फूट-फूट कर रोए सलमान खान
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट देते हुए उनका एक वीडियो दिखाया गया, जिसे देखकर सलमान खान अपने आंसू रोक नहीं पाए. वीडियो खत्म होते ही एक्टर फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा धर्मेंद्र हर सीजन शो में आए, सिवाय इस सीजन के. भाईजान ने कहा, “हमने ही-मैन को खो दिया. धरमजी से बेटर कोई नहीं था. उन्होंने अपनी लाइफ खुल के जी है. उन्होंने हमें 60 साल का एंटरटेनमेंट दिया. उन्होंने हमें सनी, बॉबी और ईशा दिया. जिस वक्त उन्होंने इंडस्ट्री ज्वाइन की है और आखिरी वक्त तक उनको बस अच्छा काम करना था. उन्होंने इतने सारे रोल किए. मेरा करियर ग्राफ… मैंने सिर्फ धरमजी को फॉलो किया है. वह एक मासूम चेहरे और ही-मैन बॉडी के साथ आए थे. वह चार्म आखिर तक उनके साथ रहा. लव यू, धरमजी. आपको हमेशा याद करेंगे.”
आंसू पोंछते हुए कहा- कल 8 दिसंबर है धरमजी का जन्मदिन
सलमान खान ने आंसू पोंछते हुए कहा, धरमजी का निधन 24 नवंबर को हुआ, जिस दिन मेरे पिता का जन्मदिन था और कल 8 दिसंबर है धरमजी का जन्मदिन है और मेरी मां का बर्थडे. अगर मैं ऐसा फील कर रहा हूं तो सोचो सनी और बॉबी, प्रकाश ऑटी, हेमा जी, ईशा, अहाना को कैसा फील हो रहा होगा.
24 नवबंर को हुआ था दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने मुंबई में अपने घर पर 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर पूरा बॉलीवुड गम में डूबा हुआ था. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई बड़े सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
