Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद शो की TRP पर अभीरा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सात साल का लीप आया है, जिससे कहानी में बड़ा बदलाव देखा गया. समृद्धि शुक्ला, अभीरा और रोहित पुरोहित अरमान की भूमिका निभा रहे हैं. एक इंटरव्यू में समृद्धि ने लीप के बाद टीआपी में आए बदलाव पर प्रतिक्रिया दी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लोकप्रिय शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में सात साल का लीप आया है और इसके बाद की कहानी काफी बदल गई है. शो में समृद्धि शुक्ला लीड रोल निभा रही है और उनके किरदार का नाम अभीरा है. रोहित पुरोहित के साथ उनकी जोड़ी शो में बनी है जो अरमान का रोल प्ले कर रहे हैं. दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में शो में सात साल के लीप के बाद आई टीआरपी में बदलाव को लेकर बात की.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी को लेकर अभीरा ने की बात
समृद्धि शुक्ला ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा कि देखिए जहां तक रेटिंग का सवाल है, मैं कोई उम्मीद नहीं रखती. यह हमारी चिंता का विषय नहीं है. लेकिन हम तीन अभी शो के नये फ्लेवर को एंजॉय कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने लीप के बाद दादी सा, विद्या और अभीरा के बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि हमलोग हल्के-फुल्के सीन करके खूब एंजॉय कर रहे. साथ ही बहुत सारी बॉन्डिंग, ट्रॉमा बॉन्डिंग भी कर रहे हैं क्योंकि हम सभी इस स्थिति में आ चुके हैं. हम लोग पोद्दार हाउस से बाहर हो चुके हैं. हमें इएमआई के किस्त देने है. हमें सब्जीवाले से लड़ाई करनी है. तो हां ये काफी दिलचस्प है.
अंशुमन को अभीरा से हो जाएगी प्यार
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अभीरा की जिंदगी में अंशुमान की एंट्री हो गई है. अरमान की बेटी पूकी उदयपुर चली जाएगी. अरमान उसे वापस लाने के लिए उदयपुर जाएगा, जहां उसकी मुलाकात सात साल बाद अभीरा से होगी. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंशुम, अभीरा से प्यार करने लगेगी. कावेरी और विद्या चाहेगी कि अभीरा उससे शादी कर के अपना घर बसा ले. दूसरी तरफ अरमान, अभीरा को अंशुमन के साथ खुश देख लेता है.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स
