Trending Web Series on Netflix: बॉलीवुड से लेकर कोरियन तक, इस हफ्ते ये वेब सीरीज कर रहे नेटफ्लिक्स पर राज, देखें लिस्ट
Trending Web Series on Netflix: नेटफ्लिक्स पर इन दिनों कई तरह की वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है. इंडियन से लेकर कोरियन और जैपनीज तक, ये वेब सीरीज दर्शकों की पसंद बनी हुई है. इसी बीच आइए इन टॉप 5 ट्रेंडिंग सीरीज पर एक नजर डालते है.
Trending Web Series on Netflix: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स अब दर्शकों का अड्डा बन गया है. हर हफ्ते रिलीज हो रही नई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच वायरल हो रही है. इंडियन से लेकर कोरियन तक, इन वेब सीरीज का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में आई शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ने तो धमाल मचा दिया है. रिलीज के बाद से इसने नेटफ्लिक्स पर कब्जा कर लिया है. इसी बीच आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 में ट्रेंड कर रही वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है.
The Bads of Bollywood
हाल ही में रिलीज हुई आर्यन खान की यह सीरीज बॉलिवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे सच को एक अलग अंदाज में दिखाती है. इसमें एक सुपरस्टार अजय तलवार की जिंदगी दिखाई जाती है, जो बाहर से बहुत ग्लैमरस लगता है लेकिन अंदर से परेशानियों और विवादों में उलझा रहता है. इंडस्ट्री के नेपोटीज्म, गॉसिप, बायकॉट कल्चर, बॉक्स ऑफिस का दबाव और मीडिया की चकाचौंध को दिखाती है.
Alice in Borderland – Season 3
यह एक जापानी साइंस-फिक्शन सीरीज है, जिसकी कहानी आरिसु नाम के इंसान की है. उसकी जिंदगी बेकार और बिना लक्ष्य के चल रही होती है. अचानक वह और उसके दोस्त एक अजीब दुनिया में पहुंच जाते हैं, जहां शहर तो है लेकिन लोग गायब हो चुके हैं. यहां से उनका संघर्ष शुरू होता है, क्योंकि उन्हें जिंदा रहने के लिए मौत से भरे खेल खेलने पड़ते हैं. हर खेल जीतने पर उन्हें अगला मौका मिलता है और हारने पर मौत.
Billionaires’ Bunker
यह सीरीज अमीरों की दुनिया और उनके डर को दिखाती है. इसकी कहानी में एक समय पर है जहां पूरी दुनिया पर परमाणु संकट का खतरा मंडरा रहा है. अमीर और ताकतवर परिवार अपनी सुरक्षा के लिए एक शानदार बंकर बनवाते हैं, जिसका नाम है किमेरा अंडरग्राउंड पार्क. वे सभी वहां छिपने आते हैं, लेकिन असली मुसीबत बंकर के अंदर शुरू होती है. यहां पर इंसानी लालच, पुराने झगड़े, रिश्तों में दरार और सत्ता की लड़ाई सामने आ जाती है.
Bon Appétit, Your Majesty
यह कोरियन सीरीज टाइम ट्रैवल और रोमांस पर बनी है. इसमें जी-यांग नाम की एक शेफ है जो फ्रेंच खाना बनाने में माहिर है. अचानक एक रहस्यमय घटना होती है और वह पुराने जमाने के जोसॉन राजवंश में पहुंच जाती है. वहां उसकी मुलाकात राजा यी-होन से होती है. राजा बहुत सख्त और जिद्दी स्वभाव का है, लेकिन उसे अच्छे खाने का शौक भी है. जी-यांग की कुकिंग तकनीक और खुले विचार महल की पुरानी परंपराओं से टकराते हैं. धीरे-धीरे राजा और जी-यांग के बीच समझ और नजदीकी बढ़ती है.
Wednesday – Season 2
यह सीरीज ऐडम्स फैमिली के पॉपुलर किरदार वेडनेसडे ऐडम्स की कहानी को आगे बढ़ाती है. सीजन 2 में वेडनेसडे को फिर से नेवरमोर अकादमी लौटना पड़ता है. वहां उसे नए दुश्मन, रहस्यमय घटनाएं और पुराने रहस्यों का सामना करना पड़ता है. इस बार कहानी और गहरी है, क्योंकि इसमें उसके परिवार के अतीत की कई छिपी बातें सामने आती हैं. वेडनेसडे को न केवल शक्तियों से जूझना है, बल्कि दोस्ती और रिश्तों के बीच संतुलन भी बनाना है.
ये भी पढ़ें: Female-Led Films: राजी से लेकर नीरजा तक, नवरात्रि पर देखें नारी-शक्ति पर बनी ये सुपरहिट फिल्में
