Stranger Things Season 5 Vol 2 Out: नेटफ्लिक्स पर रीलीज हुए तीन नए एपिसोड, बदल दिया पूरा गेम
Stranger Things Season 5 Vol 2 Out: स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल मोड शुरू हो चुका है. सीजन 5 वॉल्यूम 2 के नए एपिसोड रिलीज हो गए हैं, कहानी अब सबसे खतरनाक स्टेज पर है. आप इस सीरीज को घर बैठे कहां और कैसे देख सकते हैं. जानने के लिए इस खबर को पूरा पढे़ं…
Stranger Things Season 5 Vol 2 Out: करीब एक महीने से जिस पल का इंतजार किया जा रहा था, वो आखिरकार आ ही गया है. Stranger Things के फाइनल सीजन यानी सीजन 5 के वॉल्यूम 2 के तीन नए एपिसोड अब रिलीज हो चुके हैं. भारत में ये एपिसोड आज यानी 26 दिसंबर की सुबह 6:30 बजे से नेटफ्लिक्स पर देखे जा सकते हैं. अब कहानी किस मोड़ पर पहुंची है, आगे क्या होने वाला है और फैंस किस तरह की थ्योरीज बना रहे हैं, इन सभी अपडेट्स पर नजर बनाए रखना जरूरी है. खास बात ये है कि Stranger Things का बिल्कुल आखिरी एपिसोड अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर आएगा, जबकि भारत में इसे 1 जनवरी 2026 को स्ट्रीम किया जाएगा.
इंग्लिश-हिंदी के साथ कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध
लैंग्वेज की बात करें तो नेटफ्लिक्स ने भारतीय दर्शकों का पूरा ध्यान रखा है. Stranger Things सीजन 5 वॉल्यूम 2 भारत में इंग्लिश ओरिजिनल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी उपलब्ध है. इतना ही नहीं, हर भाषा में सबटाइटल्स का ऑप्शन भी दिया गया है, ताकि कोई भी फैन इस फाइनल चैप्टर को मिस न करे.
Stranger Things सीरीज के बारे में जानिए…
नेटफ्लिक्स की सबसे पहचान वाली सीरीज में Stranger Things का नाम सबसे ऊपर आता है. ये शो हमें सीधे 1980s के दौर में ले जाता है, जहां हॉकिन्स नाम के छोटे से शहर में कुछ ऐसा होता है जो पूरी कहानी की दिशा बदल देता है. विल बायर्स का अचानक गायब होना एक बड़ा रहस्य बनता है और यहीं से डर, रोमांच और साइंस-फिक्शन की असली शुरुआत होती है. कहानी में इलेवन नाम की एक खास लड़की की एंट्री होती है, जिसके पास अजीब लेकिन ताकतवर पावर्स हैं. इलेवन और उसके दोस्त एक ऐसे खतरनाक पैरलल वर्ल्ड से भिड़ते हैं, जिसे अपसाइड डाउन कहा जाता है. इस दुनिया से डेमोगॉर्गन और माइंड फ्लेयर जैसे डरावने मॉन्स्टर्स निकलते हैं, जो हॉकिन्स को तबाही की तरफ ले जाते हैं. लेकिन इस सीरीज़ को खास बनाता है सिर्फ हॉरर नहीं, बल्कि दोस्तों के बीच की मजबूत दोस्ती, इमोशनल पल और साथ मिलकर लड़ने की भावना.
यहां देख सकते हैं ट्रेलर
यह भी पढे़ं: 10 Demanding Series On Netflix: अगर ये 10 वेबसीरीज मिस कर दीं, तो नेटफ्लिक्स चलाना बेकार है
