Republic Day 2026: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि गर्व, सम्मान और देशभक्ति का एहसास है. ऐसे मौके पर अगर आप घर पर रहकर देशभक्ति से भरी कहानियां देखना चाहते हैं, तो कुछ वेब सीरीज आपकी फीलिंग्स को और गहराई से छू सकती हैं. आज के समय में वेब सीरीज सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा, जासूसों की गुमनाम जिंदगी और सैनिकों के बलिदान को भी बखूबी दिखाती हैं. इसी बीच आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ चर्चित और दमदार वेब सीरीज के बारे में, जिन्हें आप इस गणतंत्र दिवस पर जरूर देख सकते हैं.
स्पेशल ऑप्स
‘स्पेशल ऑप्स’ उन गुमनाम हीरो की कहानी है, जो पर्दे के पीछे रहकर देश की रक्षा करते हैं. यह सीरीज एक रॉ एजेंट की जिंदगी, उसकी चुनौतियों और उसके मिशन को दिखाती है. के.के. मेनन का किरदार इस शो की जान है. वह अपनी टीम के साथ बिना किसी पहचान के मिलकर देश के दुश्मनों से लड़ता है.
बार्ड ऑफ ब्लड
‘बार्ड ऑफ ब्लड’ एक ऐसी कहानी है, जिसमें एक पूर्व जासूस को फिर से देश के लिए मैदान में उतरना पड़ता है. इमरान हाशमी इस सीरीज में एक ऐसे एजेंट बने हैं, जो अपने अतीत से जूझते हुए एक खतरनाक मिशन को अंजाम देता है.
द फैमिली मैन
‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं, जो बाहर से एक सामान्य मिडिल क्लास इंसान लगता है, लेकिन अंदर ही अंदर वह देश की सुरक्षा में जुटा एक सीक्रेट एजेंट है. परिवार और देश के बीच संतुलन बनाते हुए उसकी जिंदगी के संघर्ष दर्शकों को खूब पसंद आती है.
सारे जहां से अच्छा
यह सीरीज हमें 1970 के दशक में ले जाती है, जहां एक भारतीय जासूस को अहम मिशन सौंपा जाता है. प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा जैसे कलाकारों की दमदार एक्टिंग इस कहानी को मजबूत बनाती है. सीरीज यह दिखाती है कि देश की सुरक्षा के लिए कितनी चुपचाप और समझदारी से बड़े फैसले लिए जाते हैं.
कोड एम
‘कोड एम’ एक अलग तरह की देशभक्ति कहानी है, जिसमें एक महिला आर्मी ऑफिसर सच्चाई की तलाश में निकलती है. जेनिफर विंगेट का किरदार एक बड़े षड्यंत्र के राज खोलता है. यह सीरीज दिखाती है कि सेना के भीतर भी सच्चाई तक पहुंचना कितना मुश्किल हो सकता है.
द फॉरगॉटन आर्मी
अगर आप आजादी के इतिहास को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ जरूर देखें. यह सीरीज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के सैनिकों के संघर्ष और बलिदान को दिखाती है.
